बिजली बोर्ड यूनियन ने अंबाला डीएसपी को ज्ञापन सौंपा

कुछ समय पहले एक गोदाम में एक ट्रक से बिजली की तारे टकराने से उसमें करंट आ गया था जिस कारण ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया था। जिससे गोदाम के मालिक ने बिजली बोर्ड पर मामला दर्ज़ करवा दिया था। जिस कारण बिजली बोर्ड यूनियन उसे कैंसिल करवाने के लिए हर रोज दो घंटे  कि हड़ताल करते है

अंबाला || हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिक सिटी बोर्ड (HSEB) वर्कर्स यूनियन आज अंबाला के डीएसपी से उनके कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंची। यूनियन का कहना है कि एक हादसे में जो पुलिस ने बिजली बोर्ड पर मामला दर्ज़ किया है वो कैंसिल करवाने के लिए आज डीएसपी से मिले है और उन्होंने एफआईआर कैंसिल करने का आश्वासन दिया है। कुछ समय पहले एक गोदाम में एक ट्रक से बिजली की तारे टकराने से उसमें करंट आ गया था जिस कारण ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया था। जिससे गोदाम के मालिक ने बिजली बोर्ड पर मामला दर्ज़ करवा दिया था। जिस कारण बिजली बोर्ड यूनियन उसे कैंसिल करवाने के लिए हर रोज दो घंटे  कि हड़ताल करते है और आज उसी एफआईआर को कैंसिल करवाने के लिए आज यूनियन अंबाला के डीएसपी से मिली और बिजली बोर्ड पर दर्ज़ एफआईआर को कैंसिल करवाने के अपील की। बिजली बोर्ड के यूनियन नेताओं ने बताया कि आज यूनियन के साथ डीएसपी से मिले जिन्होंने बिजली बोर्ड पर दर्ज़ एफआईआर कैंसिल करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि डीएसपी के आश्वासन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।