शव की हुई बदली, पुलिस जांच सवालों के कटघरे में

दरअसल संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में मौजूद स्वीटी के पति मनोज कुमार ने मुंडका हादसे संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया | मनोज कुमार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी का शव बदल गया है |

शव की हुई बदली, पुलिस जांच सवालों के कटघरे में

Delhi (Ajeet Kumar) || दरअसल संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में मौजूद स्वीटी के पति मनोज कुमार ने मुंडका हादसे संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया | मनोज कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी स्वीटी पिछले करीब एक डेढ़ साल से मुंडका हादसे वाले गोदाम में काम करती थी | मनोज कुमार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी का शव बदल गया है | मनोज कुमार ने कहा कि आज डीएनए रिपोर्ट आने के बाद इस बात की जानकारी हुई है कि उनकी पत्नी का शव पहले ही शिनाख्त के आधार पर किसी और को सौंप दिया गया है | उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा सभी शवों को डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही सौंपना चाहिए था | उन्होंने कहा कि एक महीने बाद भी वह अपने परिजन का अंतिम संस्कार नहीं कर पाए | ऐसे में स्वीटी के परिजनों ने इस मामले में विशेष जांच की मांग की है | मनोज कुमार ने कहा कि रंजू देवी के परिवार वाले के साथ उनके शव की अदला बदली हो गई | इस मौके पर दूसरे परिवार के पहुंचे लोगों से बहस भी हो गई. ऐसे में अब इस अग्निकांड में पुलिस प्रशासन की जांच भी कटघरे में दिखाई दे रहा है |

गौरतलब है कि विगत 13 मई को मुंडका इलाके में एक सीसीटीवी के गोदाम में आग लग गई थी. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 8 शवों की पहचान करके उनके परिजनों को पहले ही सौंप दिया गया था, लेकिन बाकी 19 शवों की शिनाख्त ना होने के कारण उनके शवों को संजय गांधी मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया था और परिजनों के डीएनए सैंपल लेकर शवों की पहचान के लिए एफएसएल भेजा गया था. और आखिरकार कुछ लोगों की डीएनए रिपोर्ट आई जिसके बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिए गए. अब देखना होगा कि शव की बदली होने पर पुलिस इसकी जांच किस स्तर पर करती है |