भिवानी - निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन!

भिवानी || ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनियन के बैनर तले आज बुधवार को  शहरी मण्डल भिवानी के बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर अपना विरोध प्रकट किया गया। उनके द्वारा XEN कार्यालय भिवानी के बाहर काले बिल्ले लगाकर नारेबाजी की गई।

भिवानी || ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनियन के बैनर तले आज बुधवार को  शहरी मण्डल भिवानी के बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर अपना विरोध प्रकट किया गया। उनके द्वारा XEN कार्यालय भिवानी के बाहर काले बिल्ले लगाकर नारेबाजी की गई। उनका आरोप है कि सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर रही है।

इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि बिजली निगम व प्रदेश सरकार ने आपस में साथगांठ करके 94 महत्वपूर्ण फीडरों का फ्रेंचाइजी कर दिया है।  इससे बिजली  महंगी होगी और रेगुलर  नौकरियां नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार कौशल निगम को बढ़ावा दे रही है तथा तमाम महकमों का निजीकरण कर रही है जोकि बिल्कुल सही नहीं है।इसी को लेकर आज मांगों का ज्ञापन पत्र XEN को सौपा गया है,यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो चुनावी वर्ष के बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।