हिसार - शहर के सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर बनाये कानून!

हिसार || शहर के सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर बनाये ये कानून राइट टू सर्विस एक्ट के अनुसार जनता के कार्य समय प्रण करने को लेकर आप पार्षद अमित ग्रोवर ने सिविल सोसायटी संगठन के सदस्यों के साथ नगर निगम की बैठक का बहिष्कार कर धरने पर बैठे है ।

हिसार || शहर के सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर बनाये ये कानून राइट टू सर्विस एक्ट के अनुसार जनता के कार्य समय प्रण करने को लेकर आप पार्षद अमित ग्रोवर ने सिविल सोसायटी संगठन के सदस्यों के साथ नगर निगम की बैठक का बहिष्कार कर धरने पर बैठे है । शहर की 7 मुख्य जन-समस्याऐं शहर में मिल गेट ,नवदीप कॉलोनी ,महावीर कॉलोनी सहित अधिकांश क्षेत्रो में सीवरेज व्यवस्था ठप्प है विजय नगर,पटेल नगर  में दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है सेक्टर 13 सहित अन्य सेक्टरों में सड़के टूटी हुई है । शहर में स्ट्रीट डॉग सहित बेसहारा पशुओ का आतंक है |

फैमिली आई डी में त्रुटियों के कारण गरीब परिवारों की राशन कार्ड और पेंशन काट दी गई है इन परिवारों की महिलाएं सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पर मज़बूर है । प्रॉपर्टी टैक्स में अव्यवस्था है ग्रोवर ने शहरवासियों के साथ प्रदर्शन किया और अनिश्चिततकालीन धरना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रशासकीय सुधार विभाग ने 16 अगस्त 2022 को सभी विभागों को राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्देश दिए है कि नागरिकों के हर कार्य एक तय समय सीमा के अनुसार होने चाहिए लेकिन अधिकारी इस कानून का पालन नही कर रहे । अमित ग्रोवर, नरेद्र शिवकुमार ने बताया कि, राइट टू सर्विस एक्ट को लागू करने की मांग पर डटे रहेंगे । उन्होंने कहा कि इस एक्ट के अनुसार किसी भी सीवरेज ओवरफ्लो की शिकायत पर दो दिन में  समाधान करने का समय निर्धारित है इसी तरह दूषित पेयजल ठीक करने का भी दो दिन का समय निर्धारित है लेकिन कोई कार्य समय पर नही हो रहा है । उन्होंने मांग की है कि शहर में कूड़े और सफाई के टेंडर और सड़को के टेंडर में देरी स्ट्रीट डॉग  के बधियाकरण और सीवरेज व्यवस्था खराब होने के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही और समाधान किया जाए । जब तक जिला उपायुक्त उन्हें बुलाकर कार्यवाही नही करवाएंगे तब तक वह धरने पर रहेंगे । आज रात को भी निगम परिसर में धरना स्थल पर सोएंगे जब तक राइट टू सर्विस के अनुसार जनता के कार्य नही होंगे यह धरना जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि दिन रात धरना जारी रहेगा शुक्रवार  सुबह 11 बजे शहरवासी पहुंचेंगे|