अम्बालावासियों को पानी से राहत मिलेगी!

अंबाला || थोड़ी सी बारिश में डूबने वाला वार्ड 10 का नदी मोहल्ला बारिशों में अब नदी नहीं बनेगा, नदी मोहल्ला समेत अन्य कई इलाकों में अब जल भराव की स्थिति पहले से कम होगी इसके लिए वार्ड 10 के पार्षद मिथुन वर्मा निरंतर कार्य कर रहे हैं, पुराने बंद और अधूरे पड़े नाले का निर्माण दुबारा से किया जा रहा है|

अंबाला || थोड़ी सी बारिश में डूबने वाला वार्ड 10 का नदी मोहल्ला बारिशों में अब नदी नहीं बनेगा, नदी मोहल्ला समेत अन्य कई इलाकों में अब जल भराव की स्थिति पहले से कम होगी इसके लिए वार्ड 10 के पार्षद मिथुन वर्मा निरंतर कार्य कर रहे हैं, पुराने बंद और अधूरे पड़े नाले का निर्माण दुबारा से किया जा रहा है| इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पार्षद मिथुन वर्मा ने बताया की नदी मोहल्ला वाली सड़क पर पिछले 35 सालों से एक तरफ नाल ही काम कर रहा था दूसरी तरफ का नाला बना तो हुआ है पर लेकिन उसे कहीं से जोड़ा नहीं गया था उसका कार्य अधूरा था और लगभग डेढ़ साल की मेहनत के बाद आज इस कार्य की शुरुआत हो गई है कई जगहों पर 4 डायमीटर का पाइप तो कई जगह 3 डायमीटर का पाइप डाला जा रहा है इस नाले के चलने से पानी निकासी काफी तेजी से होगी जिसकी वजह से जलभराव होने के चांसेस भी काम होते हैं।

इस बारे में स्थानीय निवासियों ने पार्षद का धन्यवाद करते हुए कहा की पिछले लगभग 35 साल से थोड़ी सी बारिश में अंबाला शहर वार्ड नंबर 10 डूब जाता था जिसका कारण इस बार पार्षद ने पता लगाया और दूसरी तरफ के नाले को फिर से चालवने का कार्य करवाया जा रहा है इससे हमें फायदा तो होगा और उम्मीद की जाती है कि अब पानी की निकासी भी जल्दी होगी।