गुरुग्राम सिटी के पॉश इलाके में वीकएंड लॉक डाउन को लेकर प्रोटेस्ट...

वीकएंड लॉक डाउन को लेकर व्यापारियों का गुसा अब सातवे आसमान पर जाने लगा है | साइबर सिटी के तमाम व्यापारी एसोसिएशन में गृह मंत्री के वीकएंड लॉक डाउन को लेकर गहरा रोष साफ नजर आ रहा है |

गुरुग्राम सिटी के पॉश इलाके में वीकएंड लॉक डाउन को लेकर प्रोटेस्ट...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || वीकएंड लॉक डाउन को लेकर व्यापारियों का गुसा अब सातवे आसमान पर जाने लगा है |  साइबर सिटी के तमाम व्यापारी एसोसिएशन में गृह मंत्री के वीकएंड लॉक डाउन को लेकर गहरा रोष साफ नजर आ रहा है | इसी को लेकर आज डीएलएफ में तमाम व्यापारी एसोसिएशन |

जिसमे एंबियंस मॉल के शॉप कीपर्स से लेकर डीएलएफ फेज़ 1,2 और 4 के तमाम शॉप कीपर्स ने गैलेरिया मार्किट में सरकार की व्यापार विरोधी नीति के लेकर जोरदार प्रदर्शन किया | वही इस मामले पर गैलेरिया मार्किट के प्रधान नीरज यादव की माने तो पहले ही व्यापारी और कर्मचारी लॉक डाउन के कारण बदहाली के कगार पर जा पहुंचा है तो वही ऐसे में ऐसे आदेश सरकार की व्यापारी विरोधी नीति को साफ दर्शाता है |

वही इस मामले में यहां के शॉप कीपर्स की माने तो महीने में 20 दिन कमाएंगे तो किराया और इनके पास काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी कहा से देंगे | शॉप कीपर्स की माने तो सरकार के इस फैसले से लोगो ने वीकएंड पर दिल्ली की मार्किट का रुख करना शुरू कर दिया है | जिससे इन्हें बड़ा घाटा होने लगा है | वही कुछ दुकानदारों की माने तो सरकार के इस तरह के फैसलों के पीछे ऑनलाइन कंपियो को फायदा पहुंचना और ऑफलाइन दुकानदारों को बर्बादी के कगार तक ले जाना है | ऐसे में इन लोगो की रोजी रोटी पर संकट के बादल जरूर मंडराने लगे है |

हालांकि प्रदेश भर में लगातार बढ़ते आक्रोश को लेकर सरकार का क्या स्टैंड रहने वाला है यह तो कुछ दिन बाद साफ हो पायेगा लेकिन वीकएंड लॉक डाउन को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शनों का दौर अब बढ़ता ही चला जा रहा है।