अंबाला - फ्रांस में पकड़े गए जहाज में हरियाणा के कितने लोग शामिल थे?

फ्रांस में पकड़े गए जहाज में हरियाणा के 35 लोग शामिल थे जो डोंकी के जरिए विदेश जा रहे थे इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त अंदाज में कहा की हम इसके लिए कानून बना रहे है जिसके जरिए से ये सभी एजेंट एक दायरे में रहेंगे और एसआईटी के जरिए अभी तक 500 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है|

अंबाला || फ्रांस में पकड़े गए जहाज में हरियाणा के 35 लोग शामिल थे जो डोंकी के जरिए विदेश जा रहे थे इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त अंदाज में कहा की हम इसके लिए कानून बना रहे है जिसके जरिए से ये सभी एजेंट एक दायरे में रहेंगे और एसआईटी के जरिए अभी तक 500 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है| वही राम मंदिर को लेकर राजनीति करने वाले बयान पर विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा की हमे अज्ञानियो से शिक्षा नहीं लेनी चाहिए।  

देश भर में कबूतरबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है हाल ही में फ्रांस में एक जहाज पकड़ा गया था जिसमे डोंकी के जरिए लोग विदेश जा रहे थे इनमें हरियाणा के 35 लोग थे, इस बारे में जब गृहमंत्री अनिल विज सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है इससे निजात पाने के लिए पहले भी भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया था और अभी आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई गई है, अब तक 500 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया जा चुके हैं विज ने बताया कि ये एक गहरी बीमारी है जिसके लिए हम एक कानून बनाने जा रहे हैं आज हर आदमी एजेंट बना हुआ है जो लोगों को गलत तरीके से विदेश भेज रहा है इस कानून के माध्यम से इन सभी एजेंट्स को दायरे में लाया जाएगा। 

गृह मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के उस बयान का पलटवार किया जिसमे उन्होंने कहा था की ने "मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता होता है, जबकि स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता दिखाता है" इस पर विज ने कहा कि हमें अज्ञानियों से शिक्षा नहीं लेनी है हिंदुस्तान की संस्कृति धर्म संस्कार प्राचीन है महापुरुषों ने बहुत कुछ बताया है ऐसे अल्प ज्ञानी अपना मुंह बंद रखें तो अच्छा होगा। वही CPI के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा का कहना है की राम मंदिर चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है" जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हम तो कोई मुद्दा नहीं बना रहे मुद्दा आप लोग बना रहे हैं आप कह रहे थे कि हम मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे हमने मंदिर भी बनाया और तारीख भी बताई।