Charkhi Dadri : मंदिर में गए युवक को मारी गोली मारकर हत्या, तीन नामजद पर केस दर्ज

गांव मानकावास में भंडारे के दौरान बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपितों को काबू करने के लिए पुलिस की तीन टीमें फील्ड में.

Charkhi Dadri : मंदिर में गए युवक को मारी गोली मारकर हत्या, तीन नामजद पर केस दर्ज

|| Charkhi Dadri || Aditya Kumar || गांव मानकावास के मंदिर में आयोजित भंडारे में गए एक युवक पर बाइक सवार दो युवकों ने  सिर में गोली मार दी। जिससे 25 वर्षीय हरविंद्र नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से परिजनों उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस की तीन टीमों को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए फील्ड में उतारी गई हैं।

बता दें कि गांव मानकावास के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें 25 वर्षीय हरविंद्र अपने साथी के साथ भंडारा में पहुंचा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने हरविंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हमले में हरविंद्र को तीन गोलियां लगी। गोलियों दो सिर व एक पैर में लगने से वह मौके पर गिर पड़ा। वहीं बदमाश िपस्तौल हवा में फहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद हरविंद्र को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने उसे दादरी के निजी अस्पताल में भती करवा दिया जहां उपचार के लिए उसकी मौत हो गई।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मानकावास निवासी पारस राम ने बताया कि करीब पांच-छह माह पहले उसके बेटे हरविंद्र की कहासुनी गांव के एक युवक के साथ हुई थी। जिसको लेकर उक्त युवक उसके बेटे के साथ रंजिश रखता था और रंजिशन ही उसके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच की। पारस राम की शिकायत पर सदर पुलिस ने गांव मानकवास के तीन लोगों सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें फील्ड मंे उतारी गई हैं जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।