गुरुग्राम : शराब पी कर हुए विवाद में तीन युवकों ने दिया बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम....

साइबर सिटी में 28 वर्षीय युवक की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया | दरअसल गुरुग्राम के पटौदी इलाके के मेजर बाजार में बिजेंद्र उर्फ बादशाह नाम के युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया | मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले तफ्तीश शुरू की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ | परिजनों ने पुलिस को बताया कि म्रतक के तीन दोस्त जिसमे कुलदीप उर्फ चिकला,सतबीर और दीपक उसे कल देर शाम अपने साथ लेकर गए थे और आज सुबह उसकी मौत की सूचना उन्हें दी गयी |

गुरुग्राम : शराब पी कर हुए विवाद में तीन युवकों ने दिया बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम....

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी में 28 वर्षीय युवक की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया | दरअसल गुरुग्राम के पटौदी इलाके के मेजर बाजार में बिजेंद्र उर्फ बादशाह नाम के युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया | मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले तफ्तीश शुरू की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ | परिजनों ने पुलिस को बताया कि म्रतक के तीन दोस्त जिसमे कुलदीप उर्फ चिकला,सतबीर और दीपक उसे कल देर शाम अपने साथ लेकर गए थे और आज सुबह उसकी मौत की सूचना उन्हें दी गयी | पुलिस की माने तो चारो ने पहले शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कुलदीप,सतबीर और दीपक ने बिजेंद्र की पथ्थरों से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी |28 वर्षीय बिजेंद्र उर्फ बदमाश ने सपने में भी नही सोचा था कि जिन्हें वो अपना खास दोस्त समझता ह वही दोस्त उसको इस बेरहमी से मौत के घाट उतार देंगे | दरअसल बिजेंद्र शराब और जुआ खेलने का शौकीन था और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कल देर शाम भी अपने तीन दोस्तो के साथ मिल कर अपने जुआ खेला जिसमे बिजेंद्र तकरीबन 4 से 5 हज़ार रुपये तीनो हत्यारोपियों से जीत गया | बस यही हार कुलदीप,दीपक और सतबीर को नागवार गुजरी और तीनों ने बिजेंद्र को शराब पिला कर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला | बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।जुए में जीत और शराब के नशे में दोस्तों दुवरा अपने ही दोस्त की हत्या किये जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है | इससे पहले भी इस तरह की की वारदाते सामने आ चुकी है | बगरहाल पुलिस ने इस मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्या कांड को सुलझा दिया है ,लेकिन दोस्तों दुवारा दोस्त की हत्या ककई सवाल खड़े कर गई है |