भीषण गर्मी से इंसान ही नही परिंदे भी हो रहे परेशान

भीषण गर्मी से अब इंसान ही नहीं बल्कि पक्षी भी परेशान होने लगे है....गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल में दर्जन भर से ज्यादा बिमार पक्षी रोजाना आ रहे है..वही अब लोग पक्षियों को बचाने के लिए पोर्टल ऐप की भी मदद लेने लगे है जिससे जो लोग पक्षियों को खुद अस्पताल ले जाने में असमर्थ है वह पोर्टल ऐप बुक कर इस भीषण गर्मी से शिकार हुए पक्षियों को अस्पताल पहुंचने लगे है।

पक्षियों के डॉक्टर राजकुमार की माने तो जैसे जैसे गर्मिया बढ़ रही है वैसे वैसे पक्षी भी इस भीषण गर्मी की चपेट में आ रहे है।पक्षी इस बढ़ते तापमान को नहीं झेल पा रहे है और यही कारण है कि पक्षी हिट स्ट्रोक,डायरिया,पैरालाइज,चिकन पॉक्स और कोराइजा जेसी बीमारियो के शिकार हो रहे है।वही डॉक्टर राजकुमार के मुताबिक ये पूरे हरियाणा का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जिसमे पक्षियों का इलाज किया जाता है।ऐसे में एक मात्र पक्षियों के इस अस्पताल में लगातार बिमार पक्षियों की संख्या बढ़ने लगी है....डॉक्टर की माने तो इस अस्पताल में रोजाना एक दर्जन से भी ज्यादा पक्षी ऐसे आते है जो गर्मी से बेहाल है.....
डॉक्टर राजकुमार की माने तो इस तरह के मामलों में गर्मी के कारण पक्षी उस गर्मी को सहन नहीं कर पाते है....औऱ बिमारी हालत में चले जाते है....वही जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी उससे पक्षियों के लिए बड़ी मुश्किल होती है और इस मौसम के दौरान पक्षी अपनी लंबी उड़ान भी नहीं उड सकते है....जिससे उन्हे भोजन मिलने में भी काफी दिक्कत आती है....मोर, मुर्गा, चिड़िया,कबूतर, तीतर, बतख, बगुला ऐसे पक्षी है जो बड़ी उ़डान नहीं ले सकते है.....जिससे गर्मी का सबसे अधिक असर इनके उपर पड़ता है.....
ऐसे में इस गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए हमारा भी इंसानियत के नाते फर्ज बन जाता है।इसलिए अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पानी और दाने का प्रबंध करे।ये जरूर ध्यान रखे कि जिस बर्तन में पानी रख रहे है वो बर्तन मिट्टी का हो ताकि पानी गर्म न हो वरना अगर गर्म पानी पक्षी पिएगा तो वह और भी कई बीमारी का शिकार हो सकते है।