भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ एक्सिडेंट

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का दिल्ली से घर लौटते वक्त एक्सीडेंट हो गया| बताया जा रहा है जब ऋषब पंत दिल्ली से घर के तरफ लौट रहे थे की अचानक उनकी कार डिवाडर से टकरा गई |

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ एक्सिडेंट

|| Delhi || Neha Rajput || भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का दिल्ली से घर लौटते वक्त एक्सीडेंट हो गया| बताया जा रहा है जब ऋषब पंत दिल्ली से घर के तरफ लौट रहे थे की अचानक उनकी कार डिवाडर से टकरा गई | टकराते ही उन्कीं गाड़ी में आग लग गई और वह बूरी तरह से घायल हो गए|

सुबह 5.30 बजे हुआ हादसा 

30 दिसंबर को  दिल्ली  देहरादून के रुड़की बॉर्डर के पास भारत के विकेट कीपर ऋषभ पंत की BMW कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट । भारत के विकेट कीपर ऋषभ पंत का सुबह 5.30 बजे रुड़की हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट । घर लौटे समय   उनकी कार डिवाइडर से के जाकर टकरा गई । उनकी BMW कार आग में झुलस गई । जानकारी के अनुसार आपको बता दे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक भीषण कार एक्सीडेंट हो गया है, इस दुर्घटना में उनकी कार पूरी तरह से आग में झुलस गई | क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी ।हादसे के बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में ले जाया गया । और तुरंत ऋषभ पैंट का उपचार किया । जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया । 

हादसा मंगलोर के एनएच 58 पर हुआ था , इसी कड़ी में, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, फिलहाल ऋषभ पंत का इलाज हस्पताल में जारी है, उनकी जल्द रिकवरी की कामनाएं की जा रही हैं