बसों के न रुकने से आक्रोशित छात्राओं ने बाढदा-जुई मार्ग पर जाम लगा दिया

बसें नहीं रोके जाने से आक्रोशित छात्राओं ने बाढदा-जुई मार्ग पर जाम लगा |बाढदा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को बसें बंद करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। चरखी दादरी बसों के न रुकने से आक्रोशित छात्राओं ने सोमवार की सुबह गोपी अड्डा के पास बाढरा-जुई मार्ग को जाम कर दिया | बाढदा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को जाम खुलवाने के लिए मनाया।इससे पूर्व करीब 30 मिनट तक इस मार्ग पर यातायात के पहिए ठिठके रहे।

|| Charkhidadri|| Kartik bhardwaj || बसें नहीं रोके जाने से आक्रोशित छात्राओं ने बाढदा-जुई मार्ग पर जाम लगा |बाढदा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को बसें बंद करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। चरखी दादरी बसों के न रुकने से आक्रोशित छात्राओं ने सोमवार की सुबह गोपी अड्डा के पास बाढरा-जुई मार्ग को जाम कर दिया | बाढदा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को जाम खुलवाने के लिए मनाया।इससे पूर्व करीब 30 मिनट तक इस मार्ग पर यातायात के पहिए ठिठके रहे।

रास्ता जाम करने वाली छात्राओं ने बताया कि वाहन चालक रोडवेज की बसों को गांव के अड्डे पर नहीं रोकते हैं।इस वजह से वह स्कूल और कॉलेज देर से पहुंचती है।छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने अपनी समस्या जनप्रतिनिधियों और रोडवेज अधिकारियों के सामने रखी है, लेकिन इसके बाद भी वाहन चालकों के तेवर नहीं बदले | उन्होंने कहा कि चालक बस को रोकने के बजाय गांव के स्टेशन पर पहुंचने पर गति बढ़ा देते हैं, जबकि यात्री वाहन भी इस मार्ग पर कम चलते हैं। बसों के न रुकने से छात्राएं सुबह नौ बजे मुख्य सड़क पर उतर गईं।पंद्रह मिनट बाद मौके पर पहुंचे बाढदा थाना प्रभारी ने छात्राओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया |साथ ही कहा कि बसों की कमी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई है, जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा | हिसार-महेंद्रगढ़ रोड जाम करती छात्राएं, छात्राओं को समझाते एसएचओ |