डीटीपी विभाग करा रहा शहर का सर्वे

[sanjay khanna , gurugram] शहर में अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने के लिए जिला नगर योजनाकार विभाग की तरफ से सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। जल्द ही शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शहर में सर्वे कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत हर क्षेत्र की वीडियोग्राफी कराए जाने के साथ ही जीआईएस पोर्टल पर अपलोड तस्वीरों के साथ मैच किया जाएगा। इसमें अंतर पाए जाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अधिकारी सर्वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, गुड़गांव के हर गली-मोहल्ले में बिना विभागीय अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा गुड़गांव में खास तौर पर आउटर गुड़गांव में अवैध रूप से कॉलोनियां बसाई जा रही है जिनमें कम दाम पर प्लॉट उपलब्ध कराने का झांसा देकर गरीब लोगों को ठगा जा रहा है। इस अवैध निर्माण से न केवल आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है बल्कि विभाग को भी राजस्व का नुकसान होता है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए ही विभाग की तरफ से अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। यह अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा जिसके लिए शहर में सर्वे कराया जा रहा है|
डीटीपी ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सभी विभागों के तोड़फोड़ दस्तों के साथ मिलकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अनुमति लेकर ही निर्माण कार्य करें।