अंबाला शहर कोर्ट परिसर में वकीलों का विरोध जारी

अंबाला शहर कोर्ट परिसर में बनी एक पार्किंग को लेकर आज वकील लामबंद हो गये। प्रशासन के एक आदेश से वकीलों का पारा इस कदर चढ़ गया कि उन्होंने डीसी , एडीसी, कृषि सदन व अन्य सरकारी कार्यालयों में जाने वाले रास्ते पर ही डेरा डाल लिया। वकीलों ने बीच सड़क अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी और सड़क के बीचों बीच ही कुर्सियां डालकर जाम लगा दिया।

||Delhi||Nancy Kaushik|| अंबाला शहर कोर्ट परिसर में बनी एक पार्किंग को लेकर आज वकील लामबंद हो गये। प्रशासन के एक आदेश से वकीलों का पारा इस कदर चढ़ गया कि उन्होंने डीसी , एडीसी, कृषि सदन व अन्य सरकारी कार्यालयों में जाने वाले रास्ते पर ही डेरा डाल लिया। वकीलों ने बीच सड़क अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी और सड़क के बीचों बीच ही कुर्सियां डालकर जाम लगा दिया।
 सड़क पर डेरा डालकर बैठे वकीलों का आरोप है कि जिला प्रशासन उनके साथ धक्केशाही कर रहा है। दरअसल मामला कोर्ट परिसर में एडीसी कार्यालय के सामने बनी पार्किंग का है। जिसे लेकर वकीलों का कहना है कि पार्किंग उन्होंने खुद अपने पैसों से बनवाई है। लेकिन आज सुबह जब वकील रोज़ाना की तरह कोर्ट पहुंचे तो उन्हें उस पार्किंग में गाड़ियां करने की इजाजत नहीं दी गई। ऐसे में देखते ही देखते वकीलों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने कामकाज ठप्प कर दिया। वकीलों ने कहा कि प्रशासन द्वारा न तो उन्हें कोई नोटिस दिया गया न ही कोई सूचना। वकीलों का कहना है कि जब तक यह मसला नहीं किया जाता तब तक कामकाज यूंही ठप्प रहेगा।