कैथल पहुंचे पूर्व सांसद राज कुमार सैनी , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने थप्पड़ यात्रा निकाली पहले पूरे प्रदेश को जलाया

भाजपा के नेताओं में लाठियां चली इस पर आप क्या कहते हैं इस पर बोलते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि जब किश्ती में जरूरत से ज्यादा सवारियां बढ़ जाती है तो वह अक्सर डूब जाती है अभी तो टिकट बटी नहीं है जब टिकट बांट दी जाएंगी तब देखना क्या होगा

कैथल पहुंचे  पूर्व सांसद राज कुमार सैनी , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने थप्पड़ यात्रा निकाली  पहले पूरे प्रदेश को जलाया

कैथल पहुंचे पूर्व सांसद राजकुमार सैनी प्रदेश में चल रही रथ यात्रा पर पर किया कटाक्ष बोले प्रदेश में विधानसभा को लेकर चल रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने थप्पड़ यात्रा निकाली  पहले पूरे प्रदेश को जलाया  और लोगों को थप्पड़ मारे लोगों को लोक लुभावने वायदे किए कि 10000 की पेंशन देंगे जब अपना कार्यकाल था तब उन्हें यह सब बातें याद नहीं आई फिर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा की दूसरी यात्रा फूल की चल रही है उन्होंने कहा कि कमल का फूल जो कीचड़ में रहकर भी पवित्र होता है से पूरा कीचड़ में लथपथ करके लोगों को फूल यानी मूर्ख बनाने के लिए फूल यात्रा चली हुई है जबकि प्रदेश में लगातार हजारों करोड़ों रुपए की घोटाले हो रहे हैं और मनोहर सरकार इमानदारी के भाषण दे रहे हैं उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से पूछा है कि वह बताएं मनमोहन सिंह की सरकार में जिस प्रकार 2जी घोटाला कोल घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला हुए थे जिस प्रकार के घोटाले कांग्रेस के समय में हुए थे उसी प्रकार की घोटाले इस सरकार में हो रहे हैं उन्होंने रथ यात्रा पर बोलते हुए कहा कि अगर रथयात्रा विपक्ष निकालता है 

तो बात का महत्व है आप कह रही हैं एक परिवार एक रोजगार अगर यह देकर  दिखाते क्योंकि आपकी केंद्र में और राज्य में दोनों सरकारें आपकी हैं क्योंकि जो पिछड़ा वर्ग 2014 में 12% पर था आज 2019 में भी 12% पर ही है और आप सबका साथ सबका विकास पर भाषण दे रहे हैं पत्रकारों ने पूछा बहुजन समाज पार्टी पहले आप के साथ थी अब जननायक जनता पार्टी के साथ चली गई इस पर आप क्या कहते हैं इस पर बोलते हुए पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा
कि मैं बहुजन समाज पार्टी के उन भाइयों से पूछना चाहता हूं कि जिन लोगों ने दबे कुचले वर्ग का शोषण किया जिन लोगों ने इस समाज को लूटा जिसके उदाहरण है मिर्चपुर कांड रसोला कांड रैमेना कांड दुलीना कांड सतनाली कांड किए और इस वर्ग को दबा के रखा ऐसे लोगों के नीचे जाकर फिर इन लोगों को लगा देना है तो इससे साफ झलकता है कि यह लोग इन को बेचकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहे हैं