फरीदाबाद में मौत से पहले मृतक ने किया अपना आखरी वीडियो फेसबुक अपलोड ,वीडियो में दिखाई दे रहे दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप

आप भी देख लीजिये यह है विशाल की मौत का आखरी वीडियो। इस वीडियो में आप अंदाजा लगा सकते की मौत कब किसको मात दे दे शायद कोई नहीं जानता। जी हाँ इस वीडियो में आप देख रहे है की विशाल अपने ही दोस्त अरमान के साथ मस्ती कर रहा है. बता दें की दाढ़ी दिखाई दे रहा यह वही आरोपी दोस्त अरमान है जिसपर अपने ही दोस्त की हत्या का आरोप लगा है।

फरीदाबाद में मौत से पहले मृतक ने किया अपना आखरी वीडियो फेसबुक अपलोड ,वीडियो में दिखाई दे रहे दोस्त पर ही लगा  हत्या का आरोप

 फरीदाबाद में दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे युवक ने अपनी मस्ती करने का वीडियो अपनी फेसबुक पर अपलोड किया था लेकिन शायद उसे नहीं मालुम था की यह उसकी जिंदगी की आखरी मस्ती का वीडियों है ।बता दें की वीडियो में दाढ़ी में दिखाई दे रहा यह अरमान है जिसके साथ विशाल  मस्ती करता दिखाई दे रहा है। लेकिन विशाल को नहीं पता था की उसी का दोस्त आज  उसकी जान ले लेगा। मृतक विशाल के परिजनों की माने तो अरमान का और विशाल का रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था और इसी लेनदेन के चलते अरमान ने उनके बेटे की हत्या की है। वहीँ पुलिस के मुताबिक़ परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहे है।  आप भी देख लीजिये यह है विशाल की मौत का आखरी वीडियो। इस वीडियो में आप अंदाजा लगा सकते की मौत कब किसको मात दे दे शायद कोई नहीं जानता। जी हाँ इस वीडियो  में आप देख रहे है की विशाल अपने ही दोस्त अरमान के साथ मस्ती कर  रहा है. बता दें की दाढ़ी दिखाई दे रहा यह वही आरोपी दोस्त अरमान है जिस पर अपने ही दोस्त की  हत्या  का आरोप लगा है। मृतक विशाल के परिजनों  का आरोप है अरमान का और विशाल का रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था और इसी लेनदेन के चलते अरमान ने उनके बेटे की हत्या की है। विशाल की माँ  की माने तो विशाल से उसकी देर रात साढ़े ग्यारह बजे विशाल से बात हुई थी तब उसने बादपुर बॉर्डर के आसपास होने की बात कहते हुए जल्द घर आने की बायत कही थी लेकिन वह रात भर नहीं आया।  घटना की जांच करने मौके पर पहुंचे बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी की माने तो मृतक का नाम विशाल है जो जैन कॉलोनी का रहने वाला है तथा उसकी उम्र करीब 19 साल है। एसीपी की माने तो अभी पूछताछ में यही मालूम चल सका है कि पैसे को लेन देन दोनों पक्षों के बीच चल रहा था और पैसे के लेनदेन को लेकर ही विशाल की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन  कर रही है।