चरखी दादरी में 39वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन

पशुपालन विभाग 11 से 13 मार्च तक चरखी दादरी में 39वां राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित करेगा।मेले में जहां घोड़ों और ऊंटों के हैरतअंगेज करतबों का कार्यक्रम होगा, वहीं कई प्रजाति के जानवर रैंप पर कैटवॉक करते नजर आएंगे | मेले में पशुपालकों को ट्रैक्टर, बुलेट बाइक सहित लाखों रुपए के पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा।मेले की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण का जायजा लिया

चरखी दादरी में 39वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन

|| Charkhi Dadri || Kartik Bhardwaj || पशुपालन विभाग 11 से 13 मार्च तक चरखी दादरी में 39वां राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित करेगा।मेले में जहां घोड़ों और ऊंटों के हैरतअंगेज करतबों का कार्यक्रम होगा, वहीं कई प्रजाति के जानवर रैंप पर कैटवॉक करते नजर आएंगे | मेले में पशुपालकों को ट्रैक्टर, बुलेट बाइक सहित लाखों रुपए के पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा।मेले की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण का जायजा लिया और दिशा-निर्देश जारी किए।बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल 11 मार्च से चरखी दादरी में शुरू होने वाले राज्य स्तरीय पशु मेले का उद्घाटन करेंगे, अगले दिन 12 मार्च को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे और समापन समारोह में विजेता पशुपालकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सम्मानित करेंगे | समारोह।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. एलसी रंगा की देखरेख में पशु मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और एसपी दीपक गहलावत ने मेला स्थल के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए | पशु मेले में 50 से अधिक पशु प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें विजेता पशुपालकों को 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।अधिकारियों के अनुसार राज्य स्तरीय पशु मेले में गाय, भैंस, बैल, बकरी, भेड़, खगड़, मेढ़, ऊंट, सुअर और गधे की उन्नत नस्लों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी | इसके अलावा हरियाणा, मुर्राह और साहीवाल की विश्व प्रसिद्ध पशु प्रजातियों के साथ-साथ विदेशी नस्लों के मवेशियों के बीच 50 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन आने वाले किसानों को लाखों रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा, जिसमें ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, मशीन आदि शामिल हैं।प्रदर्शनी में रेड कार्पेट के रैंप पर गाय, भैंस समेत बेहतरीन नस्ल के अन्य जानवर कैटवॉक करते नजर आएंगे।इसके लिए गठित कमेटी द्वारा पशुओं का चयन किया जा रहा है।