भिवानी : खेल कोटे से नाराज खिलाड़ी, नौकरियों में खेल कोटा बहाल करने की मांग को लेकर शहर में किया प्रदर्शन

भिवानी : खेल कोटे से नाराज खिलाड़ी, नौकरियों में खेल कोटा बहाल करने की मांग को लेकर शहर में किया प्रदर्शन
|| Bhiwani || Aditya Kumar || खेल नीति में किए बदलाव को लेकर नाराज खिलाड़ियों व कोच ने आज सोमवार को खेल नगरी भिवानी में प्रदर्शन किया तथा खेल कोटा को सभी नौकरियों में बहाल करने की मांग की है।इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी भी मौजूद रहे ।उनका कहना था कि सभी नौकरियो 3 प्रतिशत खेल कोटा दे सरकार।
खेल कोटे की मांग को लेकर आज विभिन्न खिलाड़ी व कोच स्थानीय भीम खेल परिसर में एकत्रित हुए व शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के नाम खेलों में कोटा दिया जाने का ज्ञापन पत्र सौंपा।
इस मौके पर कोच व अन्य समाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार ने खेल नीति में बदलाव करके अड़चनें लगा दी हैताकि खिलाड़ी नौकरी न ले सके ।उन्होंने कहा कि कुछ ही विभागों में सरकार ने खेल कोटा लागू किया है।उन्होंने कहा कि सभी नौकरियो में खेल कोटा लागू किया जाए ताकि दक्षिणा रूपी नौकरी प्राप्त कर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करता रहे।उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो बडे स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे।