कई साल के मुकाबले इस साल गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है

कई साल के मुकाबले इस साल गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ गर्मी के कारण आम जन जीवन पूरे तरीके से अस्त व्यस्त हो गया है, तो वही गर्मी का असर अब आर्थिक जीवन पर भी पड़ने लगा है सब्जियां और फल महंगे होने से रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है ।

ग्राहकों के साथ साथ सब्जी फल विक्रेता भी परेशान है एक तरफ जहां सब्जियां महंगी होने से ग्राहकों की संख्या घटी है वही बढ़ती गर्मी के साथ सब्जियां और फल भी खराब होना शुरू हो गए है जिससे सब्ज़ी विक्रेताओं को रोजाना काफ़ी नुक्सान सहना पड़ रहा है,सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए विक्रेताओं द्वारा उन पर गीली बोरियां रखी जा रही है और वे बार बार पानी का छिड़काव का इस्तेमाल कर रहे है ,मंडी में मौजूद सब्जी विक्रेताओं का कहना है की इस साल काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है जिससे मंडियों में ग्राहक भी कम आ रहा है और साथ ही गर्मी के कारण उनकी सब्जियां भी खराब हो रही है, सुबह वह जो सब्जियां खरीद कर लाते है उनमें से कुछ सब्जियां शाम होते होते खराब हो जाती है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से काफ़ी ज्यादा नुक्सान हो रहा है, कई बार तो सब्जियों की लागत निकालना भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है,दुकानदारों ने बताया कि सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए पानी का छिड़काव और गीली बोरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीं फल विक्रेताओं का कहना है कि बढ़ती गर्मी का फलों की बिक्री पर भी बहुत असर पड़ रहा है महंगाई के कारण फलों को खरीदने में ग्राहकों की दिलचस्पी कम हो गई है ज्यादा तापमान के कारण फल सड़ जाते है जिन्हें फेंकना पड़ता है कई बार तो दिनभर की मेहनत के बाद घाटा ही हाथ लगता है
वही मंडी में पहुंची आम जनता महंगाई के चलते ज्यादा खरीददारी से किनारा करती नजर आ रही है जनता का कहना है कि गर्मी ने घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है हर सब्जी और फल के दामों में इजाफा हो गया है और वो फिलहाल हमारी पहुंच से दूर जाती दिखाई दे रही है