भगवान महावीर ने अहिंसा के सिद्धांतों को आत्मसात कर बहाया समता का स्त्रोत

गवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्रीएसएस जैन सभा द्वारा रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासियों को भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर चलते देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।

भिवानी, 21 अप्रैल : भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्रीएसएस जैन सभा द्वारा रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासियों को भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर चलते देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। यह जानकारी देते हुए श्रीएसएस जैन सभा के प्रधान एनके जैन एवं अधिवक्ता पवन जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जनकल्याण के अवसर पर रविवार को सुबह पौने 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जो कि स्थानीय जैन स्थानक से शुरू होकर तेरापंथ भवन, दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, सराय चौपटा होती हुई दिगंबर जैन मंदिर नया बाजार में संपन्न हुई। इसके उपरांत पौने 7 बजे नया बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में कलशाभिषेक व पूजन, 7 बजे ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत प्रात: साढ़े 8 बजे प्रवचन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सान्निध्य साध्वी श्री सुप्रज्ञा महाराज का रहा। इस मौके पर प्रवचन देते हुएसाध्वी श्री सुप्रज्ञा महाराज ने बताया कि भगवान महावीर ने अपनी साधना में अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत, के सिद्धांतों को आत्मसात कर समता का स्त्रोत बहाया। उन्होंने कहा कि अहिंसा धर्म का गौरव है। अत: हमे भगवान के अनुयाई बनकर नहीं रहना है, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलना है, तभी सही अर्थ में हम महावीर जयंती मना पाएंगे। इस मौके पर अधिवक्ता बीबी जैन, अधिवक्ता सुरेंद्र जैन, महिंद्रा आर्य, पीयूष सेठी, विनय कुमार जैन, अनिल कुमार जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।