गुरुग्राम-बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने भरी गुरुग्राम लोकसभा से हुंकार

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और भाजपा के बाद अब जेजेपी ने हरियाणा लोकसभा की 10 सीटों में से 5 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जन नायक जनता पार्टी ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से बॉलीवुड में "बेबी ब्यूटीफुल करगी चुल्ल"गाने से फेमस हुए राहुल फाजिलपुरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। जेजेपी प्रत्याशी की मानें तो वे अधूरे विकास, एसवाईएल और अहीर रेजिमेंट के गठन जैसे मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से सवाल पूछने वाले है। राहुल की मॉने तो वह समाज सेवा के लिए राजनीति में कदम रख रहे है। अगर नेता समाज की परेशानियों को समझ जाते और उनका समय पर हल निकाल देते तो उन्हें राजनीति में आने की जरूरत नही पड़ती। उनका स्थान तो पर्दे पर है।

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और भाजपा के बाद अब जेजेपी ने हरियाणा लोकसभा की 10 सीटों में से 5 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जन नायक जनता पार्टी ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से बॉलीवुड में "बेबी ब्यूटीफुल करगी चुल्ल"गाने से फेमस हुए राहुल फाजिलपुरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। जेजेपी प्रत्याशी की मानें तो वे अधूरे विकास, एसवाईएल और अहीर रेजिमेंट के गठन जैसे मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से सवाल पूछने वाले है। राहुल की मॉने तो वह समाज सेवा के लिए राजनीति में कदम रख रहे है। अगर नेता समाज की परेशानियों को समझ जाते और उनका समय पर हल निकाल देते तो उन्हें राजनीति में आने की जरूरत नही पड़ती। उनका स्थान तो पर्दे पर है। 
राहुल फाजिलपुरिया की मानें तो अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बीते डेढ़ साल से प्रोटेस्ट हो रहा है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अहीरों पर लाठीचार्ज किया गया मुकद्दमे दर्ज किए गए, लेकिन राजा साहब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपना रुख स्पष्ट नही किया। गुरुग्राम में सरकारी होस्पिटल की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन भाजपा सरकार ने इस और कोई ध्यान नही दिया है। गुरुग्राम के साथ यह भेदभाव कब तक और क्यो।
जेजेपी उम्मीदवार कार्यकर्ताओ की मीटिंग में साइबर सिटी के भीमगढ़ खेड़ी में पहुचे थे। जहा उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम किया। राहुल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह घर-घर जा कर पार्टी की नीतियों से लोगो को अवगत करवाए। कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते है। कार्यकर्ताओ के बिना पार्टी का कोई अस्तित्व नही है। हर कार्यकर्ता स्वयं को फाजिलपुरिया समझे। राहुल की माने तो उनका कोई पीए नही है। वह जनता के पीए के रूप में काम करने के लिए मैदान में आए है।