ऋषभ पंत आख़िरी समय किया कुछ ऐसा जिसे बच गई जान , मुश्किल था उनका बचना ||

भारत के विकेट कीपर ऋषभ पंत का सुबह 5.30 बजे रुड़की हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट । घर लौटे समय उनकी कार डिवाइडर से के जाकर टकरा गई । उनकी BMW कार आग में झुलस गई ।

ऋषभ पंत आख़िरी समय किया कुछ ऐसा जिसे बच गई जान , मुश्किल था उनका बचना  ||

 || Delhi || Neha Rajput || टीम इंडिया  विकेट कीपर और बल्लेबाज  ऋषभ पंत का सुबह रुड़की हाईवे पर एक्ससीडेंट हो गया था  | कार  डिविडेर से टरकाने के कारण ऋषभ पंत की कार आग में झुलस गई थी | जिस वजह ऋषभ पंत को काफी चोट भी आई  थी | उनके सिर और पांव के कई हिस्सों  में चोट आई है |  अगर सही समय पर ऋषभ पंत  समझदारी नहीं  दिखाई होती तो उनकी जान भी जा सकती थी | 

ऐसे  हुआ था हादसा 
हरिद्वार पुलिस के सीनियर अधिकारी अजय सिंह का कहना था की पंत को नींद आ गई थी जिस वजह से उनकी कार की टक्कर हो गई थी | वह से गुज़र रहे हरियाणा रोडवेज  की एक बस और बाकी स्टाफ ने जलती गाड़ी को देख कर ऋषभ को बाहर निकला | इस हादसे की वजह कार पूरी जल चुकी थी |

 ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट  भयंकर आसिडेंट में ऋषभ को सलामत देख हैरान थे |  नितिन लका कहना था की ऋषभ  पंत का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था |  उन्हें ड्राइव  करते समय  नींद आ गयी थी क्योकि उन्होंने ठीक से रेस्ट नहीं किया था | उनका  कहना था की BMW के सिक्योरिटी फीचर्स होने के कारण पंत की जान बच पाई | ऐसी गाड़ियों  में स्पेशल फीचर्स होते है