उत्तर रेलवे अंबाला मंडल को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे की ओर से 11 शील्ड मिली है

8 फरवरी को नेशनल रेल म्यूजियम, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के मुख्यालय द्वारा 68वें विशिष्ट रेलसेवा महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, शोभन चौधुरी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तथा मंडलों एवं अन्य यूनिटों की विभिन्न शाखाओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दक्षता शील्ड प्रदान करके, सम्मानित किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तथा मंडलों एवं अन्य यूनिटों की विभिन्न शाखाओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दक्षता शील्ड प्रदान करके, सम्मानित किया गया। इस समारोह में अंबाला मण्डल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 13 कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त, मंडल के अनेक विभागों को उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने हेतु कुल 11 दक्षता शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं विभिन्न विभागों को उनकी उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय रेल सेवाओं के सफल संपादन हेतु प्रतिफल के रूप में मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक द्वारा प्रदान किया जाता हैI DRM ने बताया कि 
मंडल के विभिन्न विभागों को उनकी कार्यकुशलता एवं उत्कृष्ट कार्यशैली हेतु दक्षता शील्ड प्राप्त हुई, जिसमें चिकित्सा विभाग, यांत्रिक विभाग एवं विद्युत विभागों को दो-दो शील्ड एवं वाणिज्य, लेखा, कार्मिक, संकेत एवं दूरसंचार एवं सुरक्षा विभागों को एक-एक दक्षता शील्ड प्रदान की गईई इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, श्री मंदीप सिंह भाटिया ने, पुरस्कृत होने वाले समस्त कर्मचारियों तथा विभागों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी से भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्य-प्रणाली का अनुसरण करते हुए पूर्ण मनोयोग से  रेल कार्य करने की अपेक्षा की ई