अमेरिका में नासा [NSS] आईएसडीसी सम्मेलन की धूम

[anjay khanna , gurugram ] अमेरिका के नासा में एनएसएस दुवारा चलाए गए आईएसडीसी सम्मेलन में 30 देशों के सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में भारत के लगभग 28 हजार छात्रों ने अपने अनुभव सांझा किए। जबकि इस सम्मेलन में साइबर सिटी के श्री चैतन्य स्कूल के 167 छात्र पहुचे थे। स्कूल की डायरेक्टर सीमा की मॉने तो श्री चैतन्य स्कूल के छात्रों ने प्रोजेक्ट जीत कर नम्वर वन का स्थान बनाया। श्री चैतन्य स्कूल के उत्तर भारत से 90 छात्र पहुचे थे।

अमेरिका के नासा में एनएसएस दुवारा चलाए गए आईएसडीसी सम्मेलन में 30 देशों के सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में भारत के लगभग 28 हजार छात्रों ने अपने अनुभव सांझा किए। जबकि इस सम्मेलन में साइबर सिटी के श्री चैतन्य स्कूल के 167 छात्र पहुचे थे। स्कूल की डायरेक्टर सीमा की मॉने तो श्री चैतन्य स्कूल के छात्रों ने प्रोजेक्ट जीत कर नम्वर वन का स्थान बनाया। श्री चैतन्य स्कूल के उत्तर भारत से 90 छात्र पहुचे थे। इस सम्मेलन में आरर्सिटीक मेटित वर्ग में 500 डॉलर का पुरुस्कार प्राप्त करने वाला एक मात्र छात्र श्री चैतन्य स्कूल का ही है। श्री चैतन्य स्कूल पिछले 13 सालों से इस सम्मेलन में भाग ले रहा है। वही सम्मेलन में भाग लेकर गुरुग्राम पहुचे स्कूल के छात्रों की माने तो उन्होंने इस सम्मेलन में काफी कुछ सीखने को मिला। उनका अनुभव बेहतर रहा। सम्मेलन में वह कई एस्टोलोजर से मिले और उनके अनुभवों को समझा। स्पेस के बारे में जानकारी और बहुत कुछ सीखने को मिला, जो भविष्य में उनके काफी काम आएगा।