अनियंत्रित होकर डिवाडर को तोड़ता हुआ पलटा खनन समाग्री से लदा ट्राला

रादौर के सहारनपुर कुरुक्षेत्र स्टेट हाइवे पार आज यमुनानगर की और से आ रहा खनन सामग्री से लदा ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर सड़क के दूसरी पलट गया। इस दौरान ट्राले ने जहां सड़क के दूसरी और एक भूसे से लदे ट्रेक्टर ट्राली को भी अपनी चपेट में ले लिया वही डिवाडर पर लगे बिजली के 2 पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

रादौर के सहारनपुर कुरुक्षेत्र स्टेट हाइवे पार आज यमुनानगर की और से आ रहा खनन सामग्री से लदा ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर सड़क के दूसरी पलट गया। इस दौरान ट्राले ने जहां सड़क के दूसरी और एक भूसे से लदे ट्रेक्टर ट्राली को भी अपनी चपेट में ले लिया वही डिवाडर पर लगे बिजली के 2 पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रक के सड़क के बीचोंबीच पलट जाने के कारण एक साइड का ट्रैफिक भी पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्राला चालक रुक्सार ने बताया कि वह यमुनानगर से पानीपत बजरी लेकर जा रहे थे, जैसे ही उनकी गाडी रादौर पुराने बस स्टैंड के पास पंहुची, तो अचानक उनके आगे एक गाडी व बाइक आ गई, जिससे उनकी गाडी अनियंत्रित होकर डिवाडर के दूसरी और पलट गई। जिससे उनकी गाडी भी क्षतिग्रस्त हो गई, वही उसकी चपेट में आकर एक भूसे से लदा ट्रेक्टर ट्राली भी पलट गया।