यमुनानगर : मदरसे में करवाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई...

कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा विश्व से जूझ रहा है वहीं इसी के चलते स्कूल कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। ऐसे में जहां स्कूल ऑनलाइन शिक्षा देकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वहीं मदरसों में भी अब ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है |

यमुनानगर : मदरसे में करवाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई...

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा विश्व से जूझ रहा है वहीं इसी के चलते स्कूल कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है।  ऐसे में जहां स्कूल ऑनलाइन शिक्षा देकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वहीं मदरसों में भी अब ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है हमीदा स्थित मदरसे में  बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ 14 से 18 वर्ष के बच्चों को दूसरे बच्चों को पढ़ाने के लिए मोटिवेट भी किया जा रहा है साथ ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है उनका कहना है कि इनके द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है।जिससे बच्चो में पढ़ने और पढ़ाने का जज्बा पैदा होगा।मौलवी वसीम दाऊदी ने बताया कि यहाँ 100 बच्चे पढ़ते है जो हिंदी इंग्लिश उर्दू सारी तालीम हासिल करते है ।कोई फ़ीस नही ली जाती सिर्फ।बच्चो के अंदर सिर्फ ज्ञान की ज्योति जगाना ही मकसद है ।लॉक डाउन ढाई महीने से चल रहा है जिनकी स्कुलिंग भी बन्द है उर्दू की पढ़ाई भी बन्द है ।इसलिए मैंने एक मुहिम की शुरुआत की हम बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा रहे है।चार चार बच्चो का ग्रुप बनाकर उन्हें पढ़ा भी रहे और लॉक डाउन के बारे में भी जागरूक कर रहे है कि वो घरों से बाहर न निकले।भी जो 14 से 17 साल तक के बच्चे उन्हें पूरी सुरक्षा  सफेटी के साथ गली गली में भेजते है कि कहा निशानी लगी है उन्हें पढ़ाई करवा के आओ।इससे बच्चो में पढने और पढ़ाने का दोनो जज्बा पैदा होंगे।साथ ये अपील करता हूं कि सब दुआ भी करे जैसे ये कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है जहां दवा काम नही आती वहाँ दुआ काम आती है।