नरेला फैक्ट्री में लगी आग । आग ने फैक्ट्री की तीनों मंजिल को लिया चपेट में ...........

फैक्ट्री के अंदर की पूरी मशीनरी सब जलकर खाक हो गया है।   साथ ही पूरी बिल्डिंग भी आ आग के कारण जर्जर हो गई है जिसमें दोबारा भारी मशीनें नहीं चल पाएगी। इससे लाखो का नुकसान फैक्ट्री मालिक का हुआ है ।

नरेला  फैक्ट्री में लगी आग । आग ने फैक्ट्री की तीनों मंजिल को लिया चपेट में ...........

उत्तरी दिल्ली के नरेला में भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया B ब्लॉक की फैक्ट्री में लगी आग । आग ने फैक्ट्री की तीनों मंजिल को लिया चपेट में । गनीमत रही कि वक्त रहते सभी कर्मचारी आए फैक्ट्री से बाहर।  जान का नुकसान तो नहीं पर लाखों का सामान , मशीनरी आदि सामान जलकर राख।  पूरी बिल्डिंग भी हुईं जर्जर।  फिलहाल दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है धू-धू होकर जलती ये फैक्ट्री भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया के B  ब्लॉक की। इसमे प्लास्टिक के जूते चप्पल बनाये जाते हैं ।  मंगलवार देर रात अचानक फैक्ट्री में आग लग गई।  फैक्ट्री की छुट्टी हो चुकी थी इसलिए कोई मजदूर तो अंदर नहीं थे लेकिन कुछ कर्मचारी मौजूद थे जो वक्त रहते बाहर निकाल लिए गए। कुल 8 गाड़ियां फिलहाल आग बुझाने में जुटी हुई है लेकिन प्लास्टिक होने की वजह से आग काबू में नहीं आ रही है क्योंकि फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक के जूते चप्पल बनाने का काम होता है।  इसलिए काफी मात्रा में फैक्ट्री में प्लास्टिक मौजूद है जिस कारण आग पहली मंजिल से तीनों मंजिल में तुरंत फैल गई आग किस कारण लगी यह बुझने के बाद जांच का विषय है।  फिलहाल आग बुझा ली गई है कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है 

फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का बड़ी मात्रा में रखा सामान फैक्ट्री के अंदर की पूरी मशीनरी सब जलकर खाक हो गया है।   साथ ही पूरी बिल्डिंग भी आ आग के कारण जर्जर हो गई है जिसमें दोबारा भारी मशीनें नहीं चल पाएगी। इससे लाखो का नुकसान फैक्ट्री मालिक का हुआ है । गनीमत ये रही कि इंसानी नुकसान होने से बच गया।  फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और अभी तक आग काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है