Bihar : जहरीली शराब से हुई मौतों पर आबकारी मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- देश में कड़े कानून फिर भी........ || P24 News

स्थानीय लोगों का दावा 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस घटनाक्रम को लेकर अब प्रदेश के आबकारी मंत्री के बयान पर बवाल मच गया |

Bihar : जहरीली शराब से हुई मौतों पर आबकारी मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- देश में कड़े कानून फिर भी........ || P24 News

Bihar || Neha Rajput || बिहार में ज़हरीली  शराब  से कई लोगो की मौत हो गई है और आंकड़े थमने का नाम  नहीं ले रहे है विपक्ष सरकार से जवाब मांग रही ही है वही सत्ता पक्ष अपने आपको सही साबित करने के लिए विपक्ष पर निशा साध रहे है इसी  विपक्षी के बीच छपरा में मौत के आंकड़े  देखते हुए बिहार के   मंत्री सुनील कुमार ने दिया ये बड़ा बायन |  

आपको बता दे की इन मौतों के चलते सरकार पर कड़े निशाने साधे | जिस वजह से मंत्री सुनील कुमार ने इस साफ शब्दो में बताया और साथ ही बयान दिया | उनका कहना है की अन्य राज्यों में  जहरीली शराबो से मौत होती है  सख्त कानून होने के बाद में भी देश में चोरिया होती है लेकिन सुनील कुमार का कहना है  की बिहार में शराब बंदी नाकाम नहीं है 

छपरा में जहरीली शराब से कुल २७ लोगो की मौत हो गई है लेकिन सरकार का कहना है की उन्होंने सिर्फ 21 लोगो की मौत की पुष्टि की है इसके बाद भी लोगो  का कहना है की 50 से अधिक लोगो की मौत हो हुई है , वह के रहने वाले लोगो ने पुलिस पर कई आरोप लागए है और बताया है की पुलिस बिना शव की जांच पड़ताल कर शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए पुलिस लगातार दवाब बना रही है

शराबबंदी के बाद भी  शराब से हुई  मौत से डीएम ने कड़ी कारवाही की है ,लेकिन छपरा और पास के इलाको में लगातार अवैध शराब जब्त करके सैंपल लेने के बाद उसको नष्ट करते जा रहे है  |