मनी ट्रांसफर की दुकान में गन प्वाइंट पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

रोहतक के शीला बाईपास पर मनी ट्रांसफर की दुकान से पिस्तौल के बल पर ₹30000 की लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आईएमटी चौक से गिरफ्तार किया है आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और सिविल लाइन से चोरी की बाइक से घटना को अंजाम दिया था यही नहीं आरोपी नशे की पूर्ति करने के लिए घटनाओं को अंजाम देते थे और 6 महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए।

रोहतक || 13 सितंबर को रोहतक  शीला बाईपास पर पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आईएमटी चौक से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है जहां पर उसका रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के निंदाना गांव का मोहित और खेड़ी साध गांव का मोहित दोनों दोस्त है और नशा करने के आदी है दोनों के ऊपर अलग-अलग दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज है दोनों आरोपी 6 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आए थे दरसल दोनों आरोपियों ने सिविल लाइन से 6 सितंबर को एक बाइक चुराई थी और 13 सितंबर को शीला बाईपास पर स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान में पिस्टल के बल पर ₹30000 की लूट की थी जिसके बाद यह मामला चर्चा में आया और घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को आईएमटी चौक से गिरफ्तार किया है। आईपीएस मेधा भूषण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दोनों आरोपी निंदाना व खेड़ी साध गांव के रहने वाले हैं, दोनों का एक ही नाम है और दोनों नशे करने के आदी हैं जो अपने नशे की पूर्ति करने के लिए अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा की हत्या का प्रयास स्नैचिंग लूट आदि घटनाओं के करीबन दर्जन भर से ज्यादा मामले दोनों आरोपियों पर है और 6 महीने पहले ही दोनों जमानत पर जेल से बाहर आए थे और आते ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया।