भिवानी सीवर के पानी की निकासी की मांग को लेकर नारेबाजी,जल्द समाधान नहीं हुआ तो उतरेंगे सडक़ों पर!

भिवानी || सेक्टर-13 के विक्कर सेक् शन इलाके के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की सही ढंग से निकासी की मांग को लेकर लोगों का धर्य जवाब दे गया। गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने नारेबाजी की। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। 

भिवानी || सेक्टर-13 के विक्कर सेक् शन इलाके के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की सही ढंग से निकासी की मांग को लेकर लोगों का धर्य जवाब दे गया। गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने नारेबाजी की। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। मंगलवार को क्षेत्र के लोग मुख्य चौक पर एकत्रित हुए और  पानी की निकासी सही व्यवस्था न करने पर हुडा प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।  लोगों ने बताया कि उक्त इलाके की सीवर व्यवस्था सही न होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली व सडक़ों पर फैल रहा है। गंदे पानी में सड़ांध आने की वजह से वे नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है। इस बारे में कई बार हुडा प्रशासक व कनिष्ठ अभियंता से शिकायत की गई,लेकिन उनको आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है। गलियों में जमा पानी की मात्रा घटने की बजाए रोजाना ओर बढ़ती जा रही है। ऐसे में उनकी समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।  उन्होंने बताया कि विगत में उन्होंने हुडा के जेई से शिकायत की थी,लेकिन उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसकी वजह से उनमें रोष है।  दो के भीतर समाधान नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन|

पार्षद सूयकांत तंवर ने बताया कि कई बार हुड के अधिकारियों से शिकायत की है,लेकिन समस्या का समाधान करने की बजाए उसको लटकाया जा रहा है। अगर दो दिन के भीतर हुड प्रशासक ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे भगत सिंह चौक पर धरना देने पर मजबूर होंगे। अगर उसके बाद भी प्रशासन का रवैया ढिला रहा तो वे अनिश्चिकालीन अंादोलन चलाने से पीछे नहीं हटें