गुरुग्राम की संगीता राघव ने यूपीपीएससी में ऑल ओवर दूसरी रैंक की हासिल...

साइबर सिटी गुरुग्राम के न्यू शांति नगर की रहने वाली संगीता राघव ने उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान पाकर शहर का नाम रोशन किया है |

गुरुग्राम की संगीता राघव ने यूपीपीएससी में ऑल ओवर दूसरी रैंक की हासिल...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी गुरुग्राम के न्यू शांति नगर की रहने वाली संगीता राघव ने उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान पाकर शहर का नाम रोशन किया है हालांकि कुछ वर्षों पहले तक संगीता को इस सफलता तो क्या इस परीक्षा में बैठने की उम्मीद भी नहीं थी उन्होंने उस समय सोचा भी नहीं था कि वे इस तरह की परीक्षा में बैठेंगे ।अब देश में दूसरा रैंक पाने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है ।

जिस मां के चेहरे पर आप आंसू देख रहे हैं यह आंसू दुख के नहीं है बल्कि खुशी के आंसू बह रहे हैं दरअसल संगीता राघव की माता पवन राघव को अपनी बेटी से इतनी उम्मीद थी कि वह किसी दिन अफसर बनेगी और बेटी ने माँ का सपना साकार कर दिया है वही पिता नेवी से रिटायर्ड है और पिता ने भी बेटी और बेटे में कभी अंतर् नहीं समझा और उन्हें पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया |

हालाँकि रिश्तेदारों की तरफ से बेटी के रिश्ते की भी बात की जाती थी लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद ही उन्होंने शादी करने की ठानी थी ।वही दादी से लेकर नानी तक सभी खुश नजर आए ।