सोनीपत में मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे है ओमैक्स सिटी के निवासी...

सोनीपत के नेशनल हाईवे एक पर बसी ओमैक्स सिटी की वेलफेयर एसोसिएशन ने आज एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस की , प्रेस कांफ्रेंस में वेलफेयर के सदस्यों ने ओमैक्स प्रबंधन पर मूलभूत सुविधाओं के आरोप लगाए और बरोदा उपचुनाव में सरकार का बहिष्कार करने का ऐलान किया।

सोनीपत में मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे है ओमैक्स सिटी के निवासी...

सोनीपत (सुनील कुमार) || सोनीपत ओमैक्स सिटी में बिजली पानी और मूलभूत सुविधाओं का टोटा है, और यहां की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन लगातार ओमैक्स सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन भी कर चुके है, आज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सोनीपत में एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस की और अपनी मांगे पूरी ना होने पर बरोदा उपचुनाव में सरकार का बहिष्कार करने का ऐलान कर डाला।

2 ओमैक्स रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों धूप सिंह व बिजेंद्र ने बताया कि हम सरकार को ओमैक्स सिटी के दुर्व्यवहार के प्रति कई बार बता चुके है लेकिन आज तक हमारी कोई भी मांग आजतक पूरी नही हुई, हम बरोदा के ही रहने वाले है, आने वाले बरोदा चुनाव में हम गांव गांव जाकर सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे और बरोदा चुनाव में सरकार बहिष्कार करेंगे।