पलवल - रथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनैक्शन भेंट किए गए!

पलवल || विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बडौली खंड के गांव घोडी व प्रहलादपुर व खंड हसनपुर के गांव सहदेव नगला व काशीपुर में जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दीपक मंगला ने शिरकत की।

पलवल || विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बडौली खंड के गांव घोडी व प्रहलादपुर व खंड हसनपुर के गांव सहदेव नगला व काशीपुर में जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दीपक मंगला ने शिरकत की।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब के कल्याण व उसके उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर गरीबों को समाज की मुख्यधारा से जोडने का कार्य किया है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा आत्मनिर्भर व विकसित भारत का संकल्प दिलाया। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए इन जन संवाद कार्यक्रमों में आमजन भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भारत की आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 में देश आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्टï्र बनाने का विजन दिया है।

इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुभ संदेश भी लोगों ने सुना व देखा। रथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनैक्शन भेंट किए गए। उज्जवला योजना के लाभार्थीयों ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उज्जवला योजना बनाई है। वह पहले चूल्हे पर काम करती थी,धुऐं की वजह से आंखों से दिखाई नहीं देता था और सांस की बीमारी हो जाती थी। मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर व चूल्हा भेट किया है। अब चूल्हे पर खाना नहीं बनाना पडेगा। इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद करती है।