खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत निकला मशाल यात्रा खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर

Khelo India is going to start from 4th under which games will be held in Panchkula Ambala Shahabad and Delhi

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत निकला मशाल यात्रा खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर

Ambala(Ankur Kapoor) : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मशाल यात्रा आज वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी पहुंची। यहाँ पहुँचने पर एसडीएम अम्बाला छावनी डा0 बलप्रीत सिंह, नगराधीश मुकुंद,डी एसओ राम निवास व खेल विभाग के अन्य अधिकारीगणों ने मशाल यात्रा का स्वागत किया।

मशाल यात्रा को कोच व खिलाड़ी विभिन्न बाजारों से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचे जहां पर मशाल यात्रा का जोश व उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मंडल कमिश्नर रेणू एस फुलिया जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ,व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ! राहगीरी कार्यक्रम के तहत  बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए ! वहीँ बच्चों ने योगा व् दूसरे गेम्स में जोहर भी दिखाएं ! बता दें कि 4 तारीख से खेलो इंडिया की शुरुआत होने जा रही है जिसके तहत पंचकूला , अम्बाला , शाहाबाद व् दिल्ली में गेम्स होंगे|आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मशाल यात्रा अम्बाला कैंट वार हीरोज स्टेडियम में पहुंची ! यहां पहुँचने पर इस यात्रा का प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया !  मशाल यात्रा को कोच व खिलाड़ी विभिन्न बाजारों से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचे जहां पर मशाल यात्रा का जोश व उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया ! इसके बाद सुभाष पार्क के पास राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! अम्बाला मंडल कमिश्नर  रेणू एस फुलिया  ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा की अम्बाला पहुँचने पर हम इस यात्रा का स्वागत करते हैं ! और अम्बाला में जो भी गेम्स होंगे हम सभी खिलाडियों के रहने व् खाने का इंतजाम करेंगे ! उन्होंने कहा की हमारी कोशिश रहेगी की ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को यहाँ से भेजें ताकि जयादा से ज्यादा पदक अम्बाला के खिलाड़ियों को मिले ! अम्बाला उपायुक्त विक्रम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आज मशाल अम्बाला में पहुंची जिसका भव्य स्वागत किया गया और हमने यहाँ बच्चों को को जागरूक करने के लिए ये कार्यक्रम किया ! उन्होंने कहा की ये मुख्यमंत्री का आदेश है और आज ये जो इतने बच्चे आये हैं आगे चलकर ये भी खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेंगे ! उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री  अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा की ये उनकी बदौलत आज इंटरनेशनल स्टेडियम अम्बाला में बना है और दो गेम्स यहाँ पर हो रही है !