हिसार- बिश्नोई समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ज्ञापन सोपेंगे !

हिसार || अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के बिश्नोई समाज को केंद्र में ओबीसी शामिल करने की मांग को लेकर चलाई राजस्थान मुकान से दिल्ली तक सद्भावना यात्रा। सद्भावना यात्रा में यात्रा में एक हजार लोगों के साथ पैदल यात्रा चल रहे है।राजस्थान के लाखों बिश्नोई समाज के लोगों को ओबीसी शामिल करने की मांग लगा चल रही है।

हिसार || अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के बिश्नोई समाज को केंद्र में ओबीसी शामिल करने की मांग को लेकर चलाई राजस्थान मुकान से दिल्ली तक सद्भावना यात्रा। सद्भावना यात्रा में यात्रा में एक हजार लोगों के साथ पैदल यात्रा चल रहे है।राजस्थान के लाखों बिश्नोई समाज के लोगों को ओबीसी शामिल करने की मांग लगा चल रही है। पूरे समाज के लोगो में मांग को लेकर उत्साह है उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया राजस्थान और मध्य प्रदेश में ओबीसी जाति को आरक्षण प्राप्त है लेकिन केंद्र में आरक्षण से वंचित है।मुकाम (राजस्थान) नोखा  से दिल्ली बिश्नोई ओबीसी आरक्षण सद्भावन यात्रा | मुकाम शिवानी से होते हुए हिसार हांसी पहुची| जनवरी एक जनवरी से महम, रोहतक सांपला, बाहदुरगढ़ से होते हुए पांच जनवरी दिल्ली जाएगी| सद्भावना यात्रा का दिल्ली रामलीला मैदान या जंतर मंतर पर पांच जनवरी को पडाव धरना होगा|अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के बिश्नोई समाज को केद्र में मुकित धाम केद्र में ओबीसी आरक्षण मांग दो कलशा लेकर चले है रवाना हुए है|

पांच जातियों को खारिज कर दिया हमारा कोर्ट में खारिज वाला मामला नही है राजस्थान में आरक्षण मिल चुका है हम हमारा है प्रेम से सरकार से मांगगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारी मांग को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद संरक्षण कुलदीप बिश्नोई, जसवंत सिंह बिश्नोई पूर्व सांसद पूर्व सांसद केके बिश्नोई पबा राम बिश्नोई के नेृत्तृव में पास जाकर ओबीसी में शामिल करने की मांग उठाएगे।बिश्नोई जाती को लेकर कहा कि राजस्थान में बिश्नोई समाज खेतो में बस्ता पानी खराब है बिश्नोई समाज के नौकरियां नही मिल रही है|राजस्थान, जौधपुर, राजस्थान बिकानेर, हनुमान गढ, नागौर बाढ़मेर जसलमेर पाली जालौर पलौैदी में बिश्नोई जाति के बहुल्य क्षेत्र के लोग शामिल है।केंद्र मिलना पिछडा आयोग के पास फाइल गई है  पद्रह को पिछडा आयोग के पास सुनाई होगी उनकी सुनवाई जल्द होगी| उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज का मांग पत्र देश के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी, अमित शाह हो सौपेंगे