गुरुग्राम : जेल डिप्टी सुप्रिडेंट गिरफ्तार...

पुलिस की क्राइम यूनिट ने भोंडसी जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट और उसके साथी को सवा दो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | दरअसल सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त को जेल सुप्रिडेंट के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थी |

गुरुग्राम : जेल डिप्टी सुप्रिडेंट गिरफ्तार...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || पुलिस की क्राइम यूनिट ने भोंडसी जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट और उसके साथी को सवा दो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | दरअसल सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त को जेल सुप्रिडेंट के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमे जेल में बंद कैदियों को मोबाइल सिम सप्लाई और नशीला प्रदार्थ सप्लाई करने जैसा गंभीर मामला सामने आया था | पुलिस ने डिप्टी सुप्रिडेंट धर्मवीर चौटाला को लेकर ट्रैप लगाया और आज डिप्टी सुप्रिडेंट और उसके साथी रवि उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |

वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट धर्मवीर के घर से 11 मोबाइल सिम के साथ साथ 225 ग्राम चरस भी बरामद की गई है | पुलिस की माने तो अभी जांच शुरुवाती दौर में है और पुलिस जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट और उसके साथी के बीच कैसे और कब से कड़ी जुड़ी थी या जेल में बंद कितने कैदियों को डिप्टी सुप्रिडेंट मोबाइल सिम,मोबाइल फोन या नशीला प्रदार्थ सप्लाई किया है इसकी जांच की जा रही है | वही एसीपी क्राइम की माने तो डिप्टी सुप्रिडेंट धर्मवीर चौटाला के खिलाफ पहले भी ऐसे संगीन आरोप लगते रहे है लेकिन हर जांच से बाहर निकल डिप्टी साहब पैसों के लिए यह कारनामा बदस्तूर जारी रखे हुए है।