पूंडरी में गौ माता के नाम पर ठगी का धंधा। P24 News

पूंडरी में गौ माता के नाम पर ठगी का धंधा। P24 News

Delhi ( Rakesh Kumar) || पूंडरी के सांच गांव में ठगी करने का एक नया मामला सामने आया। जहां लोग अब गौ माता के नाम पर ठगी का धंधा चलाने पर तुले हैं, अब कुछ लोग गौशालाओं के नाम पर गांव सांच मैं चंदा इकट्ठा कर रहे थे। सांच के अलावा बरसाना गांव में कुछ लोगों ने गौ माता के नाम पर चंदा इकट्ठा किया, पूंडरी के अलावा भी अनेक गांव में वह लोग चंदा इकट्ठा करते दिखाई दिए। सांच गांव के नंबरदार जगतार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गऊ के नाम पर कुछ लोग अवैध रूप से चंदा वसूल कर रहे हैं और वह केवल विदेशों में गए लोगों के घरों व सरपंचों ,जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों को ही निशाना बनाते हैं और उनसे मोटा चंदा वसूल करते हैं । पत्रकारों से बात करते हुए सांच गांव के जगतार सिंह नंबरदार ने बताया कि जिस रसीद पर चंदा वसूला जाता है उस पर कुरुक्षेत्र  के गांव मथाना की गौशाला का नाम है। नंबरदार जगतार ने बताया कि जब इसकी जांच कुरुक्षेत्र के गांव मथाना में जाकर गौशाला में की गई तो वहां के महंत भी चंदा इकट्ठा करने की रसीद बुको को छपवा कर अनजान लोगों को एक निश्चित राशि में एक बुक जिसमें अनेक रसीद होती है बेच देता है। अनजान लोगों को केवल चंद रुपयों में बेची गई रसीद बुकों द्वारा लोगों से जो कि रजिस्टर्ड भी है लोगों से मोटा चंदा वसूल करते हैं जो कि एक अपराध की श्रेणी में आता है जिससे वह लोग चंदा वसूल कर ग्रामीणों से धोखा करते हैं उन्होंने लोगों से अपील की कोई भी ग्रामीण स्थानीय गौशाला में ही दान करें अनजान लोगों के बहकावे में मत आएं।

                        

पुंडरी के थाना प्रभारी शिवकुमार ने भी लोगों से अपील की कि वह धोखे बाजो से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को गौ माता अथवा गोशाला के नाम पर चंदा ना दें