नशे मे पुलिस से मजे लेने के लिए दी फर्जी किडनैपिंग की सूचना || P24 News

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो शराबियों को शराब पीने के बाद मस्ती करने का मन हुआ तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर के कहाँ की उसके दोस्त की किडनैपिंग हो गई है।

नशे मे पुलिस से मजे लेने के लिए दी फर्जी किडनैपिंग की सूचना || P24 News

Delhi || Abhay || अलीगढ़ के गांव ककरौआ नगला में दो शराबियों को पुलिस से मस्ती करना पड़ा भारी । पुलिस पहले दोनों शराबियों को होश में लेकर आई और फिर पूरा जानकारी लेने के बाद दोनों को झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में जेल में बंद कर दिया। पुलिस  के मुताबिक शराबियों मे शराब के नशे में अपने अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस को दौड़ा दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफझूठी अफवाह फैलाने  की कार्रवाई की है।

ककरौआ नगला निवासी कुलदीप  व योगेश  ने शनिवार की शाम को एक साथ शराब पीने के बाद पुलिस से मस्ती करने का मन बनाते हुए पुलिस कंट्रोल को किडनैपिंग की सूचना दे दी। योगेश के किडनैपिंग की सूचना पर दादों पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर खोजबीन की तो योगेश और कुलदीप शराब के नशे में मिल गये। पुलिस ने दोनों  को छर्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा कर उनका  इलाज कराया

रविवार की सुबह दोनों का नशा उतर तब पुलिस ने किडनैपिंग की सूचना के बारे में पूछा तो कुलदीप ने बताया कि शराब के नशे में योगेश के किडनैपिंग की सूचना दे दी थी। इस पर पुलिस ने किडनैपिंग की सूठी सूचना देने पर कुलदीप पुत्र गंगा सिंह व योगेश पुत्र जयवीर सिंह को शांतिभंग गिरफ्तार कर लिया।