बिहार- नम आंखों से थाना परिसर में सिपाही को दी गई विदाई|

बिहार || रामनगर थाना में कार्यरत सिपाही दिनेश उपाध्याय व सुदामा पासवान के सेवा काल समाप्त होने के बाद थानाध्यक्ष अनन्त राम के नेतृत्व में समाजसेवी तबरेज आलम, एस आई उमाशंकर मांझी ,संतोष जायसवाल , ईरशाद आलम,शत्रुघ्न यादव,अरुण कुमार,मनोज यादव,राजन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने सिपाही दिनेश उपाध्याय व सुदामा पासवान के सेवा निवृत्ति के अवसर पर रामनगर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर अंगवस्त्र आदि देकर अपने सेवा काल में बेहतर कार्य करने|

रामनगर थाना में कार्यरत सिपाही दिनेश उपाध्याय व सुदामा पासवान के सेवा काल समाप्त होने के बाद थानाध्यक्ष अनन्त राम के नेतृत्व में समाजसेवी तबरेज आलम, एस आई उमाशंकर मांझी ,संतोष जायसवाल , ईरशाद आलम,शत्रुघ्न यादव,अरुण कुमार,मनोज यादव,राजन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने सिपाही दिनेश उपाध्याय व सुदामा पासवान के सेवा निवृत्ति के अवसर पर रामनगर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर अंगवस्त्र आदि देकर अपने सेवा काल में बेहतर कार्य करने,अपने फर्ज को निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के लिए सम्मानित कर दोनों सिपाहियों के उज्जवल भविष्य की कामना किए । थानाध्यक्ष अनन्त राम ने बताया कि दोनों सिपाही लगभग 2 वर्ष तक रामनगर थाना में पदस्थापित रह कर अपने बेहतर कार्य से सबको प्रभावित किए । अपने कार्य में कभी लापरवाही नहीं किए ।

अपने सेवा अवधि में चरित्र पर कोई दाग नहीं लगने दिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम ईश्वर से दुआ करेंगे की जिस तरह पूरे निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते रहे है उसी तरह अब अपने परिवार और समाज के लिए कार्य करें। हम सभी इनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। समाजसेवी तबरेज आलम ने कहा कि चाहे हाड़ कंपाती ठंड हो,चिलचिलाती धूप हो या फिर गरजती वारिस ने भी दोनों सिपाहियों के हौसले को प्रास्त नहीं कर सका ये हमेशा अपने ड्यूटी को अपना कर्तव्य समझकर पूरा किए हम इनके सुखी जीवन की कामना करते हैं । मौके पर रामशरण प्रसाद,संतोष कुमार, राजन कुमार,माधुरी कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस व महिला पुलिस ने दी सेवा निवृत दोनों सिपाहियों को बधाई के साथ विदाई |