अंबाला - पॉश कॉलोनी राम नगर के एक घर में रखे पटाखों में आग लग गई!

अंबाला शहर की रामनगर पॉश कॉलोनी में एक घर में रखें पटाखे में अचानक आग लग गई जिससे घर की बिल्डिंग सहित उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया! गनीमत रही कि इस घर में रखे सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंच पाई नहीं तो किसी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था! इन पटाखों में आग लगने से उठी जोरदार आवाज से कॉलोनी में दहशत फ़ैल गई|

अंबाला शहर की रामनगर पॉश कॉलोनी में एक घर में रखें पटाखे में अचानक आग लग गई जिससे घर की बिल्डिंग सहित उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया! गनीमत रही कि इस घर में रखे सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंच पाई नहीं तो किसी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था! इन पटाखों में आग लगने से उठी जोरदार आवाज से कॉलोनी में दहशत फ़ैल गई| पटाखे की आवाज सुनकर कॉलोनी वासी इकट्ठे हो गए और उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को इस हादसे की सूचना दी! मौके पर पहुंची चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में आये फायर कर्मियों ने जान जोखिम में डाल कर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया! हालांकि इस पॉश कॉलोनी में कपड़े की कई फैक्ट्रीयां चल रही है अगर वहां इस आग की आंच पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था! इतनी तादाद में अवैध तरीके रिहायशी कालोनी में पटाखे रखने की सूचना से जिला प्रशासन कैसे अनभिज्ञ रहा! मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारी ने बताया कि उन्हें पुलिस डायल सेवा 112 से इस रिहायशी कॉलोनी में आग लगने की सूचना मिली थी! फायर ब्रिग्रेड कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर भारी मशक्क़त के बाद इस आग पर काबू पाया है! उसने कहा यदि यह आग यहाँ पड़े सिलेंडर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था|

वहीं सूचना पाकर अंबाला सिटी थाना प्रभारी मुनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया गया है और यहां किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हो पाया है! SHO मुनीष कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि यह आग यहां रखे अवैध पटाखों के कारण लगी है जिसकी विस्तृत जांच की जाएगी!