ई टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच का आंदोलन, विधायक आवास के बाहर सड़क पर बैठे सरपंच |

ई टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच का आंदोलन, सड़क पर उतरे सरपंच, विधायक आवास के बाहर सड़क पर बैठे सरपंच, रोड किया बाधित, ई-टेंडरिंग के खिलाफ पिछले कई दिनों से विधायक आवास के बाहर धरना दे रहे है |

ई टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच का आंदोलन, विधायक आवास के बाहर सड़क पर बैठे सरपंच |

|| Fatehabad || Kartik bhardwaj || ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों ने शहर में जमकर प्रदर्शन किया। सरपंच प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और यहां अपनी मांगों के समर्थन में डीसी के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंच पिछले एक सप्ताह से विधायक आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। आज सुबह विधायक आवास पर एकत्र हुए सरपंचों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया और विधायक आवास के बाहर सड़क पर बैठ गए।

इसकी वजह से करीब आधा घंटा यातायात अवरूद्ध रहा। सरपंचों ने प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय के लिए कूच किया। इस बीच जेजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेंद्र सिवाच के अस्पताल के बाहर रूक कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी। प्रदर्शन के दौरान डॉ. विरेंद्र सिवाच प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने डॉ. सिवाच ने उनकी मांगों को लेकर उनका स्टैंड को लेकर जवाब तलबी भी की। प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए डॉ. सिवाच ने कहा कि वे सरपंचों की जायज मांगों के लिए वे सरपंचों के साथ हैं और जरूरत पड़ी तो वे उनके साथ धरने पर भी बैठेंगे।

इसके बाद सरपंच प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और यहां भी जमकर प्रदर्शन किया। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे ई टेंडरिंग और राईट टू रिकाल जैसे मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लगातार मांग कर रहे हैं विधायक उनके मुद्दों को बजट सेशन के दौरान विधानसभा में उठाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर विधायक उनकी मांगों को विधानसभा में नहीं उठाते तो सरकार से जुड़े किसी भी विधायक उनके गांवों में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि 23 फरवरी तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 1 मार्च को सीएम आवास का घेराव करेंगे।