कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भिवानी में अलर्ट!

भिवानी || कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है. सिविल अस्पताल में मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं, बेड की व्यवस्था कर दी गयी है| कोरोना के नये वेरिएंट JN.1 को लेकर केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार सर्तक है. सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गयी है |

भिवानी || कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है. सिविल अस्पताल में मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं, बेड की व्यवस्था कर दी गयी है| कोरोना के नये वेरिएंट JN.1 को लेकर केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार सर्तक है. सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गयी है | एडवाइजरी के अनुसार भिवानी जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. सिविल अस्पताल में सभी आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गयी है. सीएमओ  डॉक्टर रघुवीर सांडिल्य ने बताया कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विभाग तैयार है|

सिविल अस्पताल में मास्क,ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विभाग तैयार है. घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है. लोग मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें इसमें वही सारे इलाज और वैक्सीन कारगर है जो पहले के वेरिएंट के लिए इस्तेमाल होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से ओपीडी में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पिछले वेरिएंट की तरह ही कोरोना के जेएन-वन वेरिएंट की भी जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से ही की जाएगी|