अंबाला : अडानी मामले के खुलासे के बाद विपक्ष सरकार पर जमकर हावी हुआ

अडानी मामले के खुलासे के बाद विपक्ष जमकर सरकार पर हावी हो गया है और लगातार जांच की मांग कर रहा है । अंबाला में कांग्रेस के बाद अब आप सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है।

अंबाला : अडानी मामले के खुलासे के बाद विपक्ष सरकार पर जमकर हावी हुआ

|| Ambala, Haryana || Aditya Kumar || अडानी मामले के खुलासे के बाद विपक्ष जमकर सरकार पर हावी हो गया है और लगातार जांच की मांग कर रहा है । अंबाला में कांग्रेस के बाद अब आप सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है।  आप के तमाम कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करके पुतला फूंका और डीसी को ज्ञापन सौंपा । इसके साथ ही आप ने ED और CBI पर भी सवाल उठाए ।

पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी द्वारा अडानी मामले पर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । आज अंबाला में आप ने अपने हाथों में' मोदी अडानी हाय हाय' के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया । आप कार्यकर्ताओं ने पुतला भी जलाया ।

आम आदमी पार्टी की नेत्री चित्रा सरवारा ने बताया कि पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर मोदी अडानी का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । आप पार्टी हर जिले के डीसी कार्यालय के बाहर पुतला फूंका गया है । उन्होंने बताया कि SBI और LIC जो हमेशा प्रॉफिट में रहे है इसमें हजारों गरीब व्यक्तियों का पैसा है उसे मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति दोस्तो के एकाउंट में डलवा दिया है । इसके विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर है । इसके साथ ही आप पार्टी एक जॉइंट पार्लिमेंट कमेटी की मांग कर रही है । अगर ED और CBI अगर निष्पक्ष जांच करती है तो इसकी भी जांच होनी चाहिए ।