बाढड़ा नगरपालिका को लेकर फैसला आज, दो गांवों में जनमत संग्रह के लिए वोटिंग जारी || P24 News

चरखी दादरी जिला के कस्बा बाढड़ा में नगरपालिका बने या फिर ग्राम पंचायत रहे, इसको लेकर जनमत संग्रह चल रहा है। बाढड़ा व हंसावास खुर्द के ग्रामीण ईवीएम से वोट डाल रहे हैं। कोई विवाद या गड़बड़ न हो, इसको लेकर पुलिस तैनात की गई है। दाे पक्षों में जनमत संग्रह हो रहा है, एक में ग्राम पंचायत का पक्ष है, तो दूसरा पक्ष नगरपालिका का है। रिजल्ट आज ही शाम को घोषित होंगे।

बाढड़ा नगरपालिका को लेकर फैसला आज, दो गांवों में जनमत संग्रह के लिए वोटिंग जारी || P24 News

Badhra || Abhay ||  प्रदेश सरकार द्वारा बाढड़ा व हंसावास खुर्द को मिलाकर नगर पालिका का दर्जा दिया था। जिसके बाद से ही यहां के ग्रामीणों ने नगर पालिका भंग कर ग्राम पंचायत बहाल करवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों की मांग थी कि इसे पंचायत ही रहने दिया जाए। इसके बाद एक दूसरा पक्ष नगर पालिका की मांग करने लगा। धरने पर कृष मंत्री जेपी दलाल ने जनमत संग्रह करवाने की घाेषणा की थी। क्षेत्र के लोग क्या चाहते हैं, इसी को लेकर जनमत संग्रह कराया जा रहा है।

जनमत संग्रह को लेकर प्रशासन द्वारा दोनों गांवों में सात मतदान केंद्र बनाए हैं और लोग सुबह से वोट डाल रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों खासकर महिलाओं की लाइन लगी हैं। महिलाएं घूंघट की आड में वोट करने पहुंची हैं। दोनों गांवों के मतदाता इसका फैसला करेंगे कि बाढड़ा नगरपालिका बनेगी या पंचायत रहेगी। प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वोटिंग के लिए टोटल सात बूथ बनाए गए हैं, जिसमें दो बूथ हंसावास खुर्द व सात बाढड़ा में बनाए गए हैं।

धरना कमेटी के प्रधान विद्यानंद ने बताया कि नगरपालिका का विरोध ग्रामीण लगातार करते आए हैं और उसके लिए धरना व आमरण अनशन भी किया गया। तब जाकर सरकार द्वारा ग्रामीणों की बात पर अमल करते हुए जनता का मन जानने का निर्णय लिया। अब जनता की जीत होगी। वहीं डीएसपी देशराज व एसडीएम विरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। वोटिंग के बाद ही मतगणना होगी, जिसमें स्पष्ट हो पाएगा कि यहां की जनता ग्राम पंचायत या नगर पालिका चाहती है।