ट्रैफिक नियमों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद पुलिस आई एक्शन मोड में

ट्रैफिक नियमों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद पुलिस आई एक्शन मोड में
Yamuna Nagar (Sumit Oberoi): ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद अब पुलिस भी पूरे एक्शन में नजर आ रही है ।यमुनानगर  में ट्रैफिक पुलिस ने अपनी लेन में न चलकर दूसरी लेन में चलने वाले वाहनों के चालान शुरू कर दिए है । पुलिस ने गलत लेन में चलने वाले 115 वाहनों के चालान किए हैं। डीएसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क पर चलने वाले अधिकतर वाहन चालकों जिसमें ट्रक और अन्य वाहन चालक शामिल हैं उनमें इस बात की समझ नहीं है कि किस लेन में चलना चाहिए ।और इस समझ के ना होने के कारण सड़क हादसे होते हैं ।इसी को लेकर पुलिस ने आप गलत लेन में चलने वालों के चालान शुरू कर दिए हैं पहली बार का चालान ₹500 का होगा यदि दूसरी बार चालान होता है तो वह 3 गुना हो जाएगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित रखें।समय समय पर इसके लिये हमारी टीमों द्वारा जागरूक भी किया जाता है।