दिल्ली : केशवपुरम इलाके में सड़क हादसा, कार चालकों ने एक व्यक्ति को करीब 350 मीटर तक घसीटा

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हुआ अंजलि मौत जैसा दर्दनाक हादसा, दिल्ली के केशवपुरम इलाके में सड़क हादसे में कार चालकों ने एक व्यक्ति को करीब 350 मीटर तक घसीटा.

दिल्ली : केशवपुरम इलाके में सड़क हादसा, कार चालकों ने एक व्यक्ति को करीब 350 मीटर तक घसीटा

|| New Delhi|| Aditya Kumar || राजधानी दिल्ली एक बार फिर से हिट, रन और ड्रंक का केस सामने आया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा अभी हॉस्पिटल में भर्ती है. हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक कार स्कूटी सवार को घसीटते हुई दिखाई दे रही है,सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही तेज रफ्तार कार जिसमें स्कूटी को टक्कर मारी और करीब 350 मीटर तक स्कूटी सवार को घसीटते हुए ले गया दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर ड्राइवर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.नॉर्थ वेस्ट जिले की डिसीपि उषा रंग नानी ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे केशवपुरम थाने की दो पीसीआर वैन इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थीं.तभी उसमें सवार पुलिस कर्मियों ने देखा कि कन्हैया नगर इलाके के प्रेरणा चौक पर एक टाटा जेस्ट कार ने एक्टिवा स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी. इस स्कूटी पर दो युवक बैठे थे. इसमें से एक युवक हवा में उछलकर कार की छत पर गिरा. वहीं, दूसरा युवक टक्कर लगने से उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच फंस गया, जबकि स्कूटी नीचे बंपर में फंस गई.इस हादसे के बाद आरोपियों ने कार रोकने की बजाय मौके से भगा दी, लेकिन पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने तकरीबन साढ़े तीन सौ मीटर पीछा करने के बाद कार में सवार सभी 5 लोगों को पकड़ लिया. 

पुलिस के मुताबिक, मेडिकल जांच में पाया गया है कि सभी कार सवार शराब के नशे में थे सभी शादी समारोह से लौट रहे थे जिस वक्त यह हादसा हुआ. स्कूटी सवार युवकों की पहचान कैलाश भटनागर और सुमित खारी के रूप में हुई है. इस हादसे में कैलाश भटनागर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है फिलहाल पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा 304, के अलावा 304A/338/279/34 के तहत केस दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच में जुटी है.