किसानों नेताओ पर NSA नही लगाएगी अंबाला पुलिस

किसानों नेताओ पर NSA नही लगाएगी अंबाला पुलिस, एएसपी पूजा डाबला ने दी जानकारी NSA लगाने पर पुलिस ने किया पूर्ण विचार। दरअसल अंबाला पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल अंबाला के कई किसानों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया था जिसको लेकर उनके घर पर नोटिस चिपकाया गया था और इसकी वजह से किसानों में और रोष न पैदा हो इसे लेकर अंबाला पुलिस ने यू टर्न लेते हुए इसे वापस ले लिया और अगले आदेश तक इस तरह का कोई भी कानून लागू नहीं होगा।

आज किसानों को धरने पर बैठे 11 दिन हो गए है जिसे लेकर अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है कई बार बीच में किसानों के जबरदस्ती बॉर्डर से निकलने को लेकर पुलिस को आंसू गैस भी छोड़नी पड़ी जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हुए और सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान भी हुआ और ज्यादा सरकारी संपत्ति को नुकसान न हो इस लिए सरकार ने आदेश जारी किया की अगर कोई भी सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति का नुकसान होता है वो उसकी वसूली उपदर्वीयो से की जाएगी इसे लेकर कई किसानों के घरों पर नोटिस भी चिपकाए गए थे और NSA लगाने की बात भी कही थी। स्तिथि ज्यादा खराब न हो इसको लेकर पुलिस द्वारा यू टर्न लेते हुए इस आदेश को आज वापिस ले लिया गया। अंबाला की एएसपी पूजा डाबला ने बताया की पुलिस के उच्च अधिकारियों ने फैसला लिया है की NSA को वापिस ले लिया गया है और किसानों से अपील की है की शांति बनाए रखे।