जमीनी विवाद में परेशान व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाकर की आत्महत्या

मृतक रामरतन ने आत्महत्या से पहले सारी घटनाएं और मानसिक परेशानी देने वाले लोगों के बारे में तहन पेज का सुसाईड नोट भी लिखा। वहीं डीएसपी बाली सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।

जमीनी विवाद में परेशान व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाकर की आत्महत्या

चरखी दादरी। जिला के गांव भागेश्वरी में जमीनी विवाद से परेशान एक रिडायर्ड कर्मचारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मृतक की जेब से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला भी मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने पुलिस व गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं।गांव भागेश्वरी निवासी रामरतन ने शनिवार दोपहर बाद अपने घर पर ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पड़ोसियों ने रामरतन को फंदे से लटका देखा तो परिजनों व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भेजा। परिजनों की मानें तो मृतक रामरतन कई सालों से अपने परिवार के साथ नजफगढ़ में रहता था। मृतक रामरतन रोडवेज विभाग से सब इंसपेक्टर की पोस्ट से 2014 में रिटायर्ड हुए थे। रिटायर्मेंट के बाद ही उन्होंने अपनी पुस्तैनी जमीन को संभाल रहा था। वह अपनी जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक के बेटे पवन ने बताया कि 2018 में उन्होंने जमीनी विवाद को लेकर अचीना ताल चौकी में शिकायत देने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के एवज में उनसे 25 हजार रूपये मांगे। जिस पर उनके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। उनके पिताजी को बार-बार जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पिछले महिने उन्होंने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। जिसके बाद पुलिस कुछ हरकत में हुई थी लेकिन दो दिन पहले पुलिस चौकी में उन्हें बुलाकर प्रताडि़त किया गया। जिसके कारण अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतक रामरतन ने आत्महत्या से पहले सारी घटनाएं और मानसिक परेशानी देने वाले लोगों के बारे में तहन पेज का सुसाईड नोट भी लिखा। वहीं डीएसपी बाली सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।