पर्यावरण महोत्सव में नरेला पहुंचे संसद हंसराज हंस

नरेला में राष्ट्रीय स्वयं संघ की इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पर्यावरण महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया । आयोजन स्तर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि इसमें हिस्सा लेने स्वयं सांसद हंस राज हंस पहुँचें

पर्यावरण महोत्सव में नरेला पहुंचे संसद हंसराज हंस

 पर्यावरण सुरक्षा के तहत नरेला मे आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की इकाई ने पर्यावरण महोत्सव का आयोजन कर वृक्षारोपन किया । आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली नरेला सांसद हंस राज हंस से शिरकत की और पर्यावरण संरक्षण में भारतीय संस्कृति के महत्व को पिरोते हुए लोगों को प्रकृति से जुड़ने की बात कही । इस मौके पर हंस राज हंस को स्थानीय लोगों ने पटका पहना कर और प्रतीक चित्र देकर सम्मानित किया तो वहीं स्थानीय महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं और उन्होने हंस राज हंस को प्रतीक चित्र भेंट कियें । पर्यावरण मे अपना विशिष्ट योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया ।आज । अपने विचारों से और अपने भाषा शैली में लोगों को पर्यावरण और उसमे मौजूद भारतीय संस्कृति के महत्व को उन्होने आम जनता के समक्ष बड़े ही आसान शब्दों में रखा । उन्होने शहरीकरण के बिखराव को ग्रामीण संस्कृति से सँजोने जैसी अनेक शिक्षाप्रद बातें कहीं । कवितायें कहीं और लोगों में जागरूकता का प्रचार किया ।पर्यावरण सरक्षण में विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया । 300 पेड़ लगाने वाले पर्यावरण प्रेमी सतीश अहलावत को भी इस अवसर पर प्रतीक चित्र देकर सम्मानित किया गया । इस्स मौके पर वृक्षारोपण कर के सांस लेने की हवा को शुद्ध रखने को संकल्प को जहां उन्होने दोहराया वहीं हमारे संवादाता द्वारा पुछे जाने पर कि क्या इन लगाए गए पेड़ों कि हिफाजत आगे की जाएगी पर उन्होने कहा कि हिफाजत करना जरूरी हैं सिर्फ आयोजन कर के और बाते कर के पर्यावरण को साफ नहीं रखा जा सकता ।स्थानीय महिलाओं ने कार्यक्रम मे जाम कर हिस्सा लिया । उन एसबी ने भी हंस राज हंस को प्रतीक चित्र देकर सम्मानित किया और प्लास्टिक थैलियों के उपयोग ना करने पर बल दिया । स्थानीय लोगों ने भी काफी उत्साह से भाग लिया और कविताओं और शयरियों में भारतीय संस्कृति को पिरो कर मंबावन तरीके से अपनी बात लोगों तलक पहुचाने की भी एक अनूठी पहल की ।