फरीदाबाद में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, देर रात अज्ञात लुटेरों ने धमाका कर उड़ाया एटीएम और ले गई लाखों रुपए की नगदी |

फरीदाबाद के धौज इलाके में देर रात अज्ञात लुटेरों ने एटीएम को धमाके से उड़ा कर उसमें रखा लगभग 10 लाख रूपए  अपने साथ ले गए

फरीदाबाद में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, देर रात अज्ञात लुटेरों ने धमाका कर उड़ाया एटीएम और ले गई लाखों रुपए की नगदी |

 फरीदाबाद (केशव ) ||  फरीदाबाद के धौज इलाके में देर रात अज्ञात लुटेरों ने एटीएम को धमाके से उड़ा कर उसमें रखा लगभग 10 लाख रूपए  अपने साथ ले गए धमाके के बाद स्थानीय लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो एटीएम के बाहर क्षतिग्रस्त नोट पड़े थे और एटीएम के परखच्चे उड़े  हुए थे सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी |

 रात के करीब 3:00 बजे बदमाशों ने धमाके से एटीएम को  उड़ा दिया और उसमें रखा कैश लूट कर फरार हो गए बैंक कर्मचारी के अनुसार  एटीएम के उड़ाए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद वह  मौके पर पहुंचे और देखा कि एटीएम क्षतिग्रस्त है जिसमें रखा पैसा भी गायब था | एटीएम को देखकर लगता है बदमाशों ने इसे किसी धमाके से उड़ाया है उनके मुताबिक एटीएम में कल 19 लाख रुपए के करीब जमा किया गया था लेकिन धमाके के बाद जो कैश पुलिस को प्राप्त हुआ है जिनमें फटे नोट शामिल है 8 लाख के करीब बरामद हुआ है ।

वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हें सुबह लगभग 3:00 बजे कंट्रोल रूम से बीटी प्राप्त हुई थी की धौज स्थित एक एटीएम को अज्ञात लुटेरों ने उखाड़ दिया है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पाया कि एटीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और कुछ नोट बाहर बिखरे हुए थे फिलहाल नोटों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।